बांटेंरतनी : प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में बीएलओ के द्वारा किये जा रहे मतदाता परची वितरण कार्य की समीक्षा की गयी.
अब तक 58000 मतदाता परची के वितरण को संतोषजनक बताया गया. बीडीओ ने उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ को शत-प्रतिशत घर-घर जाकर मतदाता परची का वितरण कराने तथा वितरण की फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया. बैठक में सेक्टर पदाधिकारी रामनाथ ठाकुर, बीएलओ मिथलेश कुमार समेत दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे.