(अरवल) : विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अपने-अपने कार्यों के प्रति सजग दिख रहे हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश को लेकर कुर्था विधानसभा के बीएलओ भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से घर-घर पहुंच मतदाताओं को परची वितरण कर रहे हैं.
वहीं विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार तक 29 हजार 770 मतदाताओं के बीच फोटो युक्त मतदान परची का वितरण किया गया.