पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च काको.
विधानसभा :चुनाव को लेकर काको थाने की पुलिस ने काको बाजार बीबीपुर सहित कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने लोगों से भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष होकर मतदान करने की बात कही.
वहीं हुलासगंज थाने की पुलिस ने केउर, कदैल औदनचक, सुकियांवा आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सभी लोगों से भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की. वहीं कल्पा ओपी की पुलिस ने धुरिया, खिदरपुरा, बदहरा, सहित दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया.