बीडीओ ने की मतदाता परची की समीक्षा
अरवल : सदर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरबिंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतदाता परची वितरण की समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान उपस्थित बीएलओ से प्रखंड क्षेत्रों में वितरण किये गये मतदाता परची के बारे में समीक्षा की .
समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्रों में 80 हजार मतदाताओं के बीच मतदाता परची का वितरण किया जा चुका है. बाकी बचे मतदाताओं को परची को दो दिनों के अंदर निश्चित रूप से वितरण कर देने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया.
उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता परची वितरण के दौरान मतदाताओं की सही पहचान कर स्वयं उनको ही परची दें. ताकि मतदान के दिन 16 अक्तूबर को मतदाता परची के लिए मतदाताओं को इधर- उधर भटकना न पड़े. इस अवसर पर सेक्टर पदाधिकारी अरुण कुमार, मोहसीन अली कादरी, संजय कुमार, आजाद के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे.