जहानाबाद (नगर) : जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिये गये.
बैठक में प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए लगाये जानेवाले सभी कर्मियों का पहचानपत्र बनाने का निर्णय लिया गया. इसकी जिम्मेवारी निदेशक ग्रामीण विकास अधिकरण को दिया गया. साथ ही यह कहा गया कि विधि-व्यवस्था संधारण में लगे सभी कर्मी पहचानपत्र अपने साथ रखेंगे.
बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ताकि विधि -व्यवस्था को बनाये रखने में परेशानी नहीं हो. अपराधियों पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश दिया गया. पीएम के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए जिलास्तरीय पदाधिकारियों को जिम्मेवारियां भी सौंपी गयी.
बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार, उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, अपरसमाहर्त्ता रामईश्वर प्रसाद, सभी जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी के साथ ही सभी विभागों के जिले के प्रधान उपस्थित थे.