बिहटा : थाना क्षेत्र के लई गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण से रविवार को अज्ञात 60 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
मौके पर बिहटा पुलिस ने पहुंच शव को जब्त किया. इस संबंध में थानाप्रभारी राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों ने शव होने की सूचना दी गयी थी.
मृतक अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा था. शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं था. मृतक की पहचान नहीं ही पायी है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि बीते दो दिनों पूर्व शुक्रवार को भी पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में सिकंदरपुर गांव के समीप स्थित किसान पेट्रोल पंप के सामने युवक का शव का बरामद हुआ था.
बिहटा पुलिस अभी तक उस शव की शिनाख्त नहीं कर पायी है. वहीं दो दिनों के भीतर थाना क्षेत्र के दो भिन्न-भिन्न जगहों पर अज्ञात शव को मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली है.