जहानाबाद(सदर) : जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों मे हुई अलग-अलग घटनाओं में सात व्यक्ति घायल हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में नौरु टोला भागीरथ बिगहा नतेंद्र कुमार, नगर थाना के शेखआलम चक के मो. इस्तियाक, परसबिगहा थाना क्षेत्र के बलवा निवासी रुबी कुमारी तथा पटना जिले के धनरुआ के सलारपुर निवासी रितु कुमार घायल हो गये. वहीं मारपीट की घटना में घोसी के भारथु निवासी पार्वती कुमारी, पटना जिले के राजेंद्र नगर निवासी रौशन कुमार एवं सुनील साव घायल हो गये.