संवाददाता : जहानाबाद(नगर) कमजोर वर्ग के मतदाताओं को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए जागरूक करें. इसके लिए सभी भेद्य मतदाताओं की पहचान कर उन्हें वोट के महत्व से अवगत करायें ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
उक्त निर्देश जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया.
समाहरणालय में हुई बैठक में डीएम द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिया गया कि कमजोर वर्ग के मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक किया जाय ताकि वे अपने वोट के महत्व को समझते हुए मतदान करें. डीएम ने निर्देश दिया कि कमजोर वर्ग के मतदाताओं के गांव एवं टोलों पर विशेष नजर रखी जाय ताकि उन्हें कोई प्रभावित न कर सके.
ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने तथा भयमुक्त होकर वे अपने मताधिकर का प्रयोग कर सकें इसके लिए उचित माहौल बनाया जाय. डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक कागजात भी उपलब्ध कराया तथा मतदाता जागरूकता अभियान को और गति प्रदान करने को कहा. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार के अलावा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे.