संवाददाता : जहानाबाद जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों को मिला कर पहले दिन सोमवार को मात्र एक प्रत्याशी ने परचा भरा. 28 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. 29 को नामांकन पत्रों की जांच होगी,
जबकि एक अक्तूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. उक्त आशय की जानकारी डीएम मनोज कुमार सिंह ने प्रेस वार्त्ता में दी. उन्होंने बताया कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.
डीएम एवं एसपी आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 16 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जायेंगे. यह समय जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए लागू होगा.
जिले में कुल 792 बूथ हैं. 773 मूल मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. विधानसभा चुनाव के लिए 101 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. इस बार इवीएम के साथ वोटर वेरिफाइएबुल, पेपर, ऑडिट ट्रेल मशीन का इस्तेमाल होना है. इसके माध्यम से लोग जिस उम्मीदवार को वोट देंगे,
उससे संबंधित परची देख सकेंगे. लेकिन, कुछ सेकंड के बाद वह परची मशीन के अंदर चली जायेगी. अभ्यर्थियों की तसवीर वैलेट पेपर पर प्रतीक चिन्ह के साथ रहेगी. अंतिम अभ्यर्थी के नीचे एक बटन नोटा का भी होगा, जो मतदाता किसी को भी वोट नहीं देना चाहते हैं वे उस बटन को दबा कर अपना निर्णय दे सकते हैं.
सभी क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. हर मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसी क्रम में जहानाबाद जिले को 66 कंपनी अर्धसैनिक बल प्राप्त हो रहे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में तीन सामान्य प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन आयोग द्वारा की गयी है.
पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिए भी मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है. प्रभावी ढंग से चुनाव संचालन के लिए कुल 22 कोषांगों का गठन किया गया है. जिलास्तर पर कंट्रोल रूम का टॉल फ्री नम्बर 18003456378 है. जिस पर छह हंट लाइन है. यानि एक बार छह कॉल इस नम्बर पर किये जा सकते हैं. इसके साथ ही एक दूरभाष संख्या 225252 स्थापित की गयी है.
जिस पर कोई भी व्यक्ति सुझाव दे सकते हैं. चुनाव कार्य के लिए अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां जिले में पहुंच चुकी हैं. इनके द्वारा थाना और ओपी क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कराया जा रहा है.