Advertisement
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आज
तैयारी जोरों पर, मंदिरों में रंग-रोगन, आकर्षक सजावट जहानाबाद : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिरों को आकर्षक रंग-बिरंगे बल्बों से सजाने का काम भी चरम पर है. जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजारों में भी दिनभर […]
तैयारी जोरों पर, मंदिरों में रंग-रोगन, आकर्षक सजावट
जहानाबाद : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिरों को आकर्षक रंग-बिरंगे बल्बों से सजाने का काम भी चरम पर है.
जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजारों में भी दिनभर चहल-पहल रही. लोग पूजा-सामग्री व फल की खरीदारी करते देखे गये. शहर के लाल मंदिर, दरधा-जमुना संगम स्थित ठाकुरबाड़ी, गौरक्षणी मंदिर, बुढ़वा महादेव स्थान, कुटिया पर, बराह मंदिर, पंचमहला, मलहचक, राजाबाजार सहित विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.
जन्मोत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर है. लाल मंदिर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि इस पर्व के अनुष्ठान का विशेष महत्व है. शनिवार को श्रद्धालु निर्जला व्रत रख भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करेंगे.
उन्होनें बताया कि रोहिणी नक्षत्र रात 11 बज कर 13 मिनट पर प्रवेश करता है. रोहिणी नक्षत्र में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस पर्व का अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है. उन्होंने बताया कि पर्व को लेकर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना व भगवान श्रीकृष्ण का झूलन लगाने की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement