अरवल (ग्रामीण) : जिले के 15 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा तथा 20 सूत्री उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल व पूर्व नप अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस […]
अरवल (ग्रामीण) : जिले के 15 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा तथा 20 सूत्री उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल व पूर्व नप अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस जिले में प्रतिभावान छात्र-छात्रओं की कमी नहीं है. केवल उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने कहा कि आज हमलोग स्थापना दिवस मना रहे हैं. हम सभी जिलावासियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण व आपसी भाईचारा को कायम रखने का आह्वान करते हैं. उन्होंने जिलावासियों से किसी भी विकास के कार्य में सहयोग करने को कहा.
कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि यह अरवल पहले प्रखंड था मगर अब यह जिला बन गया है.
नीतीश कुमार ने आरा व अरवल को सोन नदी में सहार पुल बना कर मगध और शाहाबाद के लोगों को जोड़ा. मुख्य कार्यक्रम में असेंबली ऑफ गॉड, सकरी अरवल, बालिका उच्च विद्यालय, जीए उच्च विद्यालय उमेराबाद, जवाहर नवोदय विद्यालय सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्रओं ने भाग लेकर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. सर्वप्रथम असेंबली ऑफ गॉड, सकरी अरवल के छात्रओं द्वारा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्वागत गान प्रस्तुत किया गया.
इसके बाद अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्रओं द्वारा देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गया जिसे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. इस अवसर पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीएसओ अशोक त्रिपाठी, डीडीसी विंदेश्वर प्रसाद, डीइओ ओम प्रकाश, वरीय उपसमाहर्ता अशोक कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावे अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इस मौके पर डीएम ने 15 स्वतंत्रता सेनानियों को शाल देकर सम्मानित किया.
स्थापना दिवस को लेकर लोगों में दिखा उत्साह : अरवल (ग्रामीण). 15 वां जिला स्थापना दिवस धूमधाम से उत्सवी माहौल में मनाया गया. जिला स्थापना दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. समाहरणालय परिसर से स्कूली छात्र-छात्रओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी को डीएम आलोक रंजन घोस एवं एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रभातफेरी शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सदर प्रखंड पहुंचा. कार्यक्रम को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित थे.