23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौलतपुर रोड को अतिक्रमणमुक्त कराने की लगायी गुहार

जहानाबाद (नगर) : राजाबाजार से दौलतपुर कब्रिस्तान की ओर जानेवाली सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की गुहार शशिकांत शर्मा सहित कई लोगों ने लगायी है. शिकायतकर्ताओं ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि राजाबाजार रेलवे अंडरपास जाम होने की स्थिति में दौलतपुर रोड ही शहर में आने का एकमात्र विकल्प है. यह सड़क कितना महत्वपूर्ण […]

जहानाबाद (नगर) : राजाबाजार से दौलतपुर कब्रिस्तान की ओर जानेवाली सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की गुहार शशिकांत शर्मा सहित कई लोगों ने लगायी है. शिकायतकर्ताओं ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि राजाबाजार रेलवे अंडरपास जाम होने की स्थिति में दौलतपुर रोड ही शहर में आने का एकमात्र विकल्प है.

यह सड़क कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब रेलवे अंडरपास से आवागमन बाधित होता है, तो राजाबाजार इलाके से शहर में आने के लिए यही सड़क एकमात्र विकल्प रहता है लेकिन सड़क किनारे रहनेवाले लोगों द्वारा इसे अतिक्रमित करने के लिए तरह -तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है,

जिससे यह सड़क संकीर्ण होता जा रहा है तथा इससे वाहनों की परिचालन में परेशानी बढ़ती जा रही है. श्री शर्मा के नेतृत्व में आधे दर्जन से अधिक लोगों ने इस सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की गुहार लगायी. जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में डीएम मनोज कुमार सिंह द्वारा 103 जनशिकायतों की सुनवाई की गयी. जनता दरबार में मखदुमपुर प्रखंड के कोहरा से आयी जयमंती देवी नामक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर रास्ता रोकने तथा जालसाजी के तहत जमीन का केवाला कराने की शिकायत की.

महिला का कहना था कि ग्रामीण द्वारा उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट भी की जाती है. डीएम ने इस मामले की जांच कराने का निर्देश सीओ को दिया. जनता दरबार में एसएस कॉलेज का छात्र बागेश कुमार ने गुहार लगायी कि उसे रहने के लिए छात्रवास की व्यवस्था करायी जाये. छात्र का कहना था वह सदर प्रखंड के पशुरामपुर गांव का रहनेवाला है, जो जिला मुख्यालय से काफी दूर है. अधिक दूरी के कारण उसे प्रतिदिन महाविद्यालय आने में परेशानी होती है.
वहीं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संचालक राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने शिकायत की कि उनका अंतिम समायोजन नहीं हो रहा है. एनओसी के अभाव में ग्रेच्युटी एवं अन्य उपादान लाभ से वंचित हैं. जनता दरबार में प्राथमिक विद्यालय, झुनाठी खुर्द की शिक्षिका सुनिता कुमारी ने शिकायत की कि अपीलीय प्राधिकार के पारित आदेश के आलोक में वेतन का भुगतान नहीं कि या जा रहा है. जनता दरबार में राशन -केरोसिन, एपीएल -बीपीएल आदि से संबंधित भी शिकायतें आयीं, जिसे निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी के पास भेज दिया गया. जनता दरबार में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें