23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलेगी बिजली, पानी व स्वास्थ्य की सुविधा

बराबर में श्रवणी मेला एक से, सुरक्षा की रहेगी पुख्ता व्यवस्था जहानाबाद (नगर). जिले का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल बाबा सिद्धेश्वर नाथ की नगरी बराबर में एक अगस्त से आरंभ होनेवाले श्रवणी मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. श्रवणी मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य की समुचित सुविधाएं प्रदान की […]

बराबर में श्रवणी मेला एक से, सुरक्षा की रहेगी पुख्ता व्यवस्था
जहानाबाद (नगर). जिले का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल बाबा सिद्धेश्वर नाथ की नगरी बराबर में एक अगस्त से आरंभ होनेवाले श्रवणी मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. श्रवणी मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य की समुचित सुविधाएं प्रदान की जायेगी. उक्त बातें डीएम आदित्य कुमार दास ने श्रवणी मेले की तैयारी को लेकर हुई बैठक में कहीं. समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीएम ने मेला परिसर में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.
डीएम ने पताल गंगा से बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दरबार तक जानेवाली सीढ़ी की मरम्मती तथा रेलिंग की मरम्मती कराने का निर्देश दिया . वहीं, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को बराबर क्षेत्र में स्थित सभी चापाकलों की मरम्मत कराने को कहा. साथ ही पेयजल की व्यवस्था प्रचुर मात्र में हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा. मेला क्षेत्र में लगाये जा रहे एलक्ष्डी लाइट के लिए वन विभाग को शीघ्र एनओसी देने की बात कही.
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि बराबर में जिला प्रशासन स्वयं अपना जेनरेटर स्थापित करे. इसके लिए फंड क ी व्यवस्था करने पर भी विचार किया गया. बैठक में सिविल सजर्न को निर्देश दिया गया कि मेला परिसर में मेडिकल कैंप लगायी जाये, ताकि श्रद्धालुओं को सही समय पर मेडिकल सुविधा प्रदान किया जा सके. वहीं, डीएसपी हेड क्वार्टर को कहा गया कि मेले के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करायी जाये, ताकि श्रद्धालु निर्भीक होकर बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर जलाभिषेक कर सकें. बैठक में सड़क निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत तथा नगर पंचायत मखदुमपुर को मेला क्षेत्र की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.
मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. बैठक में डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ सहित कई विभागों के कार्यपालक अभियंता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
कैसे जाएं बराबर
– पटना-गया रेलखंड से जानेवाले यात्री बराबर हॉल्ट पर उतर जायें. बराबर हॉल्ट से बराबर पहाड़ी तक जाने के लिए ऑटो की सुविधा उपलब्ध है.
– सड़क मार्ग से जानेवाले यात्री मखदुमपुर उतरें. मखदुमपुर से बराबर के लिए ऑटो के साथ ही अन्य वाहन भी मिलेंगे.
– जिला मुख्यालय से बराबर की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है. मखदुमपुर से होते हुए बराबर जाने के लिए सुगम मार्ग बना हुआ है.
– बेलागंज से भी बराबर जाने की सुविधा उपलब्ध है. बेला से ऑटो के द्वारा बराबर जाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें