Advertisement
माओवादियों ने दी आर्थिक नाकेबंदी की धमकी
घोसी (जहानाबाद) : थाना क्षेत्र के कई गांवों में अहले सुबह माओवादियों द्वारा चिपकाये और फेंके गये परचे को देख कर इलाके के लोग दहशत में हैं. दरअसल विगत 21 जून को घोसी थाना क्षेत्र के अतियावां गांव में दो शीर्षस्थ माओवादी नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी. माओवादियों का आरोप है कि गांव के ही […]
घोसी (जहानाबाद) : थाना क्षेत्र के कई गांवों में अहले सुबह माओवादियों द्वारा चिपकाये और फेंके गये परचे को देख कर इलाके के लोग दहशत में हैं. दरअसल विगत 21 जून को घोसी थाना क्षेत्र के अतियावां गांव में दो शीर्षस्थ माओवादी नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी.
माओवादियों का आरोप है कि गांव के ही एक गुट के कुछ लोगों ने पुलिस की मुखबिरी करते हुए दोनों नेताओं की गिरफ्तारी कराने में अपनी भूमिका निभायी थी. परचे में यह चर्चा है कि जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई, उस वक्त वह बीमारी की हालत में था. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के मगध जोनल कमेटी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में परचा चिपका कर अतियावां गांव के दो लोगों पर आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की गयी है.
माओवादी द्वारा मोकिमबिगहा पुल पर परचा चिपका तथा अतियावां एवं परियावां गांव के डाक स्थान पर परचा फेंक प्रखंड क्षेत्र के अतियावां निवासी अशोक सिंह एवं पोस्ट मास्टर पर आर्थिक नाकेबंदी लगाने की घोषणा की है. परचे में माओवादियों ने उल्लेख किया है कि राज्य कमेटी के सदस्य त्यागी जी तथा दूसरे सबजोनल सदस्य सुरेंद्र मांझी की गिरफ्तारी में इन दोनों की भूमिका रही है. परचा में यह भी उल्लेख किया गया है कि भाकपा माओवादी का संघर्ष न्यायपूर्ण वर्ग संघर्ष है. उसकी लड़ाई केंद्र व राज्य सत्ता से चल रही है.
घोसी प्रखंड में संगठन का फिलहाल कोई व्यक्ति के खिलाफ संघर्ष नहीं है. इतना जरूर है कि राजनीति का सांगठनिक काम चल रहा है और चलता भी रहेगा. इसी बीच अशोक सिंह माओवादियों से लोहा लेना क्यों पसंद किया, वह भी जब कोई व्यक्ति बीमार अवस्था में किसी के पास आश्रय लिया हो. माओवादियों ने परचा के माध्यम से घोषणा की है कि मजदूर भाई इस न्यायपूर्ण संघर्ष में हमारा सहयोग करें व इन दोनों मुखबिरों के खेत-खलिहानों में किसी प्रकार से रोपनी, कटनी एवं अन्य किसी तरह का काम न करें.
अगर कोई दुस्साहस करके काम करेगा, तो उसका परिणाम भी भुगतने को तैयार रहे. इधर, परचा के संबंध में घोसी थाना प्रभारी संजय कुमार सुमन ने बताया कि परचा मिला है. इसकी छानबीन की जा रही है. वहीं इलाके में हस्तलिखित इस परचे के कई फोटो कॉपी भी फेंके मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement