23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं नफरत की राजनीति नहीं करता : अभिराम

जहानाबाद : स्थानीय विधायक अभिराम शर्मा ने कहा कि वे समाज को बांटने का राजनीति नहीं करते. वे नफरत फैला कर सत्ता हथियाने के सख्त खिलाफ हैं. विकास के बूते समरस समाज को आगे बढ़ाना ही उनका ध्येय है. सदर प्रखंड के कड़ौना, रतनी, प्रखंड के अबगिला, मखदुमपुर प्रखंड के धराउत और काको प्रखंड के […]

जहानाबाद : स्थानीय विधायक अभिराम शर्मा ने कहा कि वे समाज को बांटने का राजनीति नहीं करते. वे नफरत फैला कर सत्ता हथियाने के सख्त खिलाफ हैं. विकास के बूते समरस समाज को आगे बढ़ाना ही उनका ध्येय है. सदर प्रखंड के कड़ौना, रतनी, प्रखंड के अबगिला, मखदुमपुर प्रखंड के धराउत और काको प्रखंड के नोनही में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो का सिलसिलेवार ढंग से लेखा-जोखा दिया.

जदयू प्रखंड अध्यक्षों की अगुआई में हुए कार्यक्रम में प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक सतीश कुमार ने नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनायीं. विधायक ने कहा कि पुल-पुलिया बनाने से लेकर संपर्क पथों के निर्माण और सिंचाई की सुचारु व्यवस्था होने से यह जिला पहले के मुकाबले अधिक विकसित हुआ है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की के पथ पर अग्रसर है.

जदयू का घर-घर दस्तक कार्यक्रम कल से : करपी (अरवल). जदयू के द्वारा ‘घर-घर दस्तक’ कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रारंभ होगी. प्रखंड मुख्यालय में अध्यक्ष नवीन कुमार, नरंगा में जगदीश सिंह, कोचहसा में शारदानंद सिंह, अंगारी में मौली मंगल, सरमसपुर में अवधेश सिंह, नादी में नरेश ठाकुर, मुरारी में डॉ अशोक सिंह, तेर्रा में दयानंद एवं कुसरे में विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी.

काको. मंगलवार को नगमा पंचायत, मनियावां पंचायत के काजी दौलतपुर, अमथुआ पंचायत के काजीसराय तथा डेढ़सैया पंचायत के दक्षिणी लोदीपुर गांव में चौपाल का आयोजन किया गया. मखदुमपुर. चौपाल कार्यक्रम के तहत धराउत गांव में जदयू की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार उर्फ पप्पू ने की. परचा पर चर्चा पढ़ कर लोगों में एक बार पुन: नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था जतायी गयी. पूर्व विधायक सह प्रदेश संयोजक सतीश कुमार, पूर्व विधायक कौशलेंद्र वर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें