Advertisement
मतदान कर्मियों को दी गयी चुनाव से संबंधित जानकारी
विप चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जहानाबाद(नगर) : बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र निर्वाचन गया-जहानाबाद-अरवल के मतदान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान से संबंधित मतदान कर्मी, पीठासीन पदाधिकारी और दंडाधिकारी शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिनियुक्त […]
विप चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण
जहानाबाद(नगर) : बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र निर्वाचन गया-जहानाबाद-अरवल के मतदान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान से संबंधित मतदान कर्मी, पीठासीन पदाधिकारी और दंडाधिकारी शामिल हुए.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों, पोलिंग ऑफिसर-1, पोलिंग ऑफिसर-2 एवं दंडाधिकारियों को चुनाव से संबंधित बारिकियों की जानकारी दी गयी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवि भूषण एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी आरके कर्मशील ने विस्तार से चुनाव से संबंधित जानकारी दी. साथ ही यह बताया कि कैसे स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराना है.
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि मतदान से संबंधित प्रपत्रों को कैसे भरना है. विदित हो कि बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 07 जुलाई को मतदान एवं 10 जुलाई को मतगणना की तिथि निर्धारित है. इस चुनाव के लिए सात मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 16 सौ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement