25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ से किचकिच

जहानाबाद (सदर) : बुधवार की रात्रि में हुई बारिश ने शहर को कीचड़मय कर दिया है. बारिश ने नगर पर्षद के साफ-सफाई अभियान की पोल खोल कर दी है. बारिश के बाद शहर के सभी पथ कीचड़ से पटे हुए हैं. वहीं, दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की वजह से स्थिति नारकीय बन गयी है. बारिश […]

जहानाबाद (सदर) : बुधवार की रात्रि में हुई बारिश ने शहर को कीचड़मय कर दिया है. बारिश ने नगर पर्षद के साफ-सफाई अभियान की पोल खोल कर दी है. बारिश के बाद शहर के सभी पथ कीचड़ से पटे हुए हैं. वहीं, दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की वजह से स्थिति नारकीय बन गयी है. बारिश के बाद शहर में पटना-गया मुख्य पथ, शिवाजी पथ, काको रोड, मलहचक, एरोड्राम पथ, फिदा हुसैन पथ, उत्तरी दौलतपुर पथ, दक्षिणी दौलतपुर पथ, निचली रोड, थाना रोड, ठाकुरबाड़ी रोड़ पर कीचड़ जमा है. इसकी वजह से लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
वहीं, बारिश के बाद नगर पर्षद क्षेत्र के राजाबाजार, कृष्णा नगर, सर गणोश दत्त नगर, सत्संग नगर, हनुमाननगर, दक्षिणी दौलतपुर, उत्तरी दौलतपुर, मदारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, श्याम नगर, शांति नगर, थाना रोड, आंबेडकर नगर, पूर्वी गांधी मैदान, नया टोला, मलहचक की भी स्थिति नारकीय बन हुई है. बारिश के बाद राजाबाजार में जहां नाली का पानी गलियों में बह रहा है, वहीं शहीद भगत सिंह नगर में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.
बरसात के दिनों में जमा हो जाता है डेढ़ फुट पानी
घोसी (जहानाबाद) : ग्राम पंचायत घोसी के वार्ड नंबर दो के लोग जलजमाव की आशंका से भयभीत हैं. इस वार्ड के अधिकतर लोग बाहर से आ कर अपना आशियाना बना कर बस गये हैं, परंतु पानी की निकासी की व्यवस्था अब तक नहीं हुई है.
नतीजा हल्की सी भी बारिश होने पर पानी सड़कों व गलियों में बहने लगता है. विदित हो कि विगत वर्ष लोगों को लगभग डेढ़ फुट पानी में प्रवेश कर गुजरना पड़ा था. इस कारण लोग बरसात शुरू होते ही सशंकित हैं.
हालांकि पानी की निकासी के लिए दो पइन हैं, परंतु इसकी साफ-सफाई नहीं करायी गयी है. साथ ही कहीं खेती के लिए अवैध कब्जा, तो कहीं मकान के लिए अतिक्रमण कर लिया गया है. इसके मुहाने भी बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें