23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी नियुक्ति तक जारी रहेगी हड़ताल

जहानाबाद (सदर) : 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गये बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ ने हड़ताल के दूसरे दिन मांगों को लेकर मंगलवार को सिविल सजर्न कार्यालय पर प्रदर्शन किया. संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि जब तक सरकार सभी संविदा पर बहाल कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति नहीं […]

जहानाबाद (सदर) : 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गये बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ ने हड़ताल के दूसरे दिन मांगों को लेकर मंगलवार को सिविल सजर्न कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि जब तक सरकार सभी संविदा पर बहाल कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति नहीं कर देती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. प्रदर्शन में अनुबंध मानदेय पर कार्यरत दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया. वहीं, संविदा कर्मचारी संघ की हड़ताल के दूसरे दिन स्वास्थ्य महकमे में व्यापक असर देखा गया. हड़ताल की वजह से सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुई.
संविदा कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से अस्पतालों में आये मरीजों को पुरजा कटवाने, दवा लेने, टीकाकरण करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के कार्य भी बाधित रहे.
130 यात्रियों की हुई स्वास्थ्य जांच
रेलवे ने मनाया उपभोक्ता पखवारा, लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, बांटीं मुफ्त दवाइयां
यात्रियों की अहमियत एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करने के मद्देनजर भारतीय रेल द्वारा जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अलग-अलग रेलखंड के स्टेशनों पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही कार्यक्रम दानापुर रेलमंडल द्वारा जहानाबाद स्टेशन पर किया गया, जहां उपभोक्ता पखवारा कार्यक्रम के दौरान रेलवे ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें