27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में कैद होने को मजबूर हैं लोग

देर शाम ही सड़कों पर शुरू होती है चहल-पहल मौसमी और तरबूज का लोग ले रहे सहारा जहानाबाद (नगर) : जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गरमी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. सुबह होते ही सूर्य की तीखी किरणों रौद्र रूप धारण कर लेती है. नतीजा 10 बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा पसर […]

देर शाम ही सड़कों पर शुरू होती है चहल-पहल
मौसमी और तरबूज का लोग ले रहे सहारा
जहानाबाद (नगर) : जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गरमी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. सुबह होते ही सूर्य की तीखी किरणों रौद्र रूप धारण कर लेती है. नतीजा 10 बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ ही तापमान में हो रही वृद्धि से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
झुलसन भरी गरमी व तेज पछुआ हवा के थपेड़ों ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. भीषण गरमी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. नौ बजते ही लोग घरों में कैद होने को विवश हो जाते हैं. सूर्य की तीखी किरणों के साथ ही तेज पछुआ हवा लोगों को झुलसा रही है. गरमी और झुलसन के कारण लोग अपने चेहरे तथा पूरे शरीर को ढक कर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. दिन भर लू के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, जो देर शाम ही चहल-पहल में तब्दील होता है.
गरमी में बिजली भी दे रही दगा : मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ ही गरमी का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा है, बिजली भी दगा दे रही है. रविवार को बिजली की आंख-मिचौनी ने लोगों को काफी पेरशान किया. बिजली की आवाजाही से एसी-कुलर का मजा लेनेवाले लोग भी हलकान रहे.
बिजली की आवाजाही लगा रहने के कारण लोग पूरे दिन परेशान रहे.मौसमी फलों की खूब हो रही बिक्री : गरमी से बचने के लिए लोग मौसमी फलों का सहारा ले रहे हैं. इन दिनों तरबूज की बिक्री काफी बढ़ गयी है. इसके साथ ही ईख का रस तथा मौसमी का जूस भी लोग पसंद कर रहे हैं. गरमी के कारण सूख रहे गले को तर करने के लिए लोग मौसमी फलों का सहारा ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें