25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा के अभाव में रेफर किये जाते हैं इमरजेंसी के मरीज

हाल रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद का रतनी (जहानाबाद) : अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद को रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उत्क्रमित किया गया. इस अस्पताल में 30 बेडों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी, लेकिन संसाधन अब तक उपलब्ध नहीं कराये जाने से लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे […]

हाल रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद का
रतनी (जहानाबाद) : अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद को रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उत्क्रमित किया गया. इस अस्पताल में 30 बेडों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी, लेकिन संसाधन अब तक उपलब्ध नहीं कराये जाने से लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं.
19 जनवरी, 2014 को रामाश्रय प्रसाद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उक्त अस्पताल में मूर्ति अनावरण के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 शय्यावाले अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने की घोषणा की थी.
19 जनवरी, 2015 के पहले इस अस्पताल को 30 शय्या में अपग्रेड कर दिया गया, लेकिन अपग्रेड होने के चार माह बाद भी अब तक न तो भवन का निर्माण कार्य शुरू हो पाया और न बेड बढ़ाये गये. उत्क्रमित होने के बाद चिकित्सक से लेकर अन्य संसाधन भी इस अस्पताल को उपलब्ध नहीं कराये जा सके हैं.
नतीजतन विशेष सुविधा के अभाव में इमरजेंसी मरीजों को रेफर टू सदर अस्पताल, जहानाबाद कर दिया जाता है. इस अस्पताल में सजर्न, चिकित्सक व महिला चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. हालांकि जब इस अस्पताल को उत्क्रमित किया गया था, तो लोगों में काफी खुशी देखी जा रही थी, लेकिन सुविधा का अभाव रहने के कारण लोगों का विश्वास उठता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें