30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन गिरफ्तार, आभूषण बरामद

ढोढा कुर्था में हुए डकैती मामले का उद्भेदन जहानाबाद : टेहटा ओपी क्षेत्र के ढोढा कुर्था गांव स्थित पिंकु कुंवर के घर मंगलवार की रात्रि हुई डकैती मामले का पुलिस द्वारा उद्भेदन कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.साथ ही चोरी गया सामान भी बरामद कर […]

ढोढा कुर्था में हुए डकैती मामले का उद्भेदन
जहानाबाद : टेहटा ओपी क्षेत्र के ढोढा कुर्था गांव स्थित पिंकु कुंवर के घर मंगलवार की रात्रि हुई डकैती मामले का पुलिस द्वारा उद्भेदन कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.साथ ही चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है.
इस संबंध में एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात पिंकु कुंवर के घर नौ डकैतों ने बांस की सीढ़ी लगा कर छत के रास्ते प्रवेश किया था तथा महिलाओं के साथ मारपीट कर घर में रखे छह बक्सों को तोड़ कर एवं सोना व चांदी के जेवर सहित दो मोबाइल फोन को लूट लिया था.
लूट के दौरान इमलिया बाजार में पहरा देनेवाले तीन पहरेदारों को भी डकैतों द्वारा बांध दिया गया था. एसपी ने बताया कि घटना के उपरांत चार टीमों का गठन किया गया था. टीम द्वारा सूचनाओं का संकलन करते हुए एवं त्वरित छापेमारी करते हुए डकैती कांड का सूत्रधार गया जिले के डेल्हा थानांतर्गत छोटकी नवाब निवासी विजय कुमार, डकैती कांड को अंजाम देनेवाला काको थाना क्षेत्र के डेढसईया निवासी नवीन राम उर्फ नविया तथा परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरू निवासी राहुल कुमार उर्फ सुईया को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार विजय इमलिया बाजार में ममता ज्वेलर्स नामक दुकान चलता है.
विजय, नवीन एवं तीन अन्य डकैतों से संपर्क रखते हैं तथा डकैती व चोरी के सामान की खरीदारी करते हैं. 17 मई को विजय द्वारा ही डकैतों को सूचित किया गया था कि पिंकु कुंवर के घर सोना, चांदी के जेवर व नकद राशि काफी मात्र में रखी हुई है. इसी सूचना के आधार पर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था. नवीन के साथ पांच अन्य व्यक्ति घर में प्रवेश किया था तथा चार घर के बाहर पहरा दे रहे थे.
घर में घुसे डकैतों ने तीन स्थानों से छह हजार, तीन हजार, एवं पांच सौ रुपयों के साथ ही जेवरात व दो मोबाइलों को लूट लिया था. डकैती के दौरान घर के बुजुर्ग के साथ डकैतों ने मारपीट की थी. वहीं घर की दो लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार व छेड़खानी की थी. एसपी ने बताया कि लूटे गये जेवर 20 मई की सुबह नवीन द्वारा विजय को टेहटा बाजार में सौंप दिया गया. इसके बाद विजय का भतीजा और विजय स्वयं लूटे हुए जेवर लेकर मोटरसाइकिल से चला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें