22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता

जहानाबाद (सदर) : जहानाबाद के विधायक अभिराम शर्मा ने आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान धूरिया, चिकसी के बीच मोरहर नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया. इसके बाद विधायक धूरिया गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा कहा की आजादी के बाद आज तक मेरे गांव का निरीक्षण नहीं हुआ है. इस पर विधायक […]

जहानाबाद (सदर) : जहानाबाद के विधायक अभिराम शर्मा ने आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान धूरिया, चिकसी के बीच मोरहर नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया. इसके बाद विधायक धूरिया गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा कहा की आजादी के बाद आज तक मेरे गांव का निरीक्षण नहीं हुआ है. इस पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की विकास ही मेरी प्राथमिकता है.
उन्होंने धूरिया गांव में एक कलभर्ट तथा चापाकल के लिए तीन लाख रुपये दिये. साथ ही ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अगले सत्र में गमछा नदी पर धुरू बिगहा खिदरपुरा के बीच पुल का निर्माण कराया जायेगा. विधायक के साथ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के मगध प्रमंडल के वरीय परिचालन अभियंता सुनील कुमार सिंह, कनीय अभियंता नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह, बैजनाथ शर्मा, मुखिया मदन कुमार समेत कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें