25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलबे में दबने से महिला की मौत

जहानाबाद : शहर के उंटा मुहल्ले में एक मकान का छज्जा गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतक नीता देवी (62 वर्ष) अपने मकान की छत पर टहल रही थी. सुबह करीब 11 बजे छत का छज्जा जो पहले से क्रेक था, वह अचानक टूट कर नीचे गिर पड़ा. इससे महिला छज्जे […]

जहानाबाद : शहर के उंटा मुहल्ले में एक मकान का छज्जा गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतक नीता देवी (62 वर्ष) अपने मकान की छत पर टहल रही थी. सुबह करीब 11 बजे छत का छज्जा जो पहले से क्रेक था, वह अचानक टूट कर नीचे गिर पड़ा. इससे महिला छज्जे के मलबे में दब गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र शशिभूषण उर्फ पप्पू ने बताया कि विगत दिनों आये भूकंप के झटकों के बाद मकान में दरार आ गयी थी.

हमने लिखित तौर पर इसकी शिकायत प्रशासन से की है लेकिन परिवार क े सदस्यों को इस बात का तनिक भी अंदेशा नहीं था कि अचानक इतना बड़ा हादसा हो जायेगा. सुबह हमारी मां छत के छज्जे पर टहल रही थी और अचानक मकान का पूरा छज्ज टूट कर गिर पड़ा. अचानक हुए हादसे के बाद मुहल्ले में बात फ ैल गयी और लोगों ने जुट कर मलबे से महिला के शव को बाहर निकाला. महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है और बायां हाथ पूरी तरह क्षत-विक्षत था. वहीं पुत्र ने कहा कि हमारे पिता जी व्रजवंशी प्रसाद सिन्हा उर्फ डॉक्टर साहब भी कैंसर से पीड़ित हैं, जिनका देखभाल मां ही किया करती थी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस भी फौरन घटनास्थल पर पहुंच कर महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. पुलिस ने इस मामले में पप्पू के फर्द बयान पर नगर थाने में एक यूडी केस दर्ज किया है. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि यह एक दुर्घटना है न कि आपदा. परिजनों द्वारा भूकंप से मकान में आयी दरार की सूचना प्रशासन को नहीं दी गयी है.

घटना के बाद दहशत : पूर्व में आये भूकंप के झटकों के दरमियान जिन मकानों की दीवारों में दरारें आ गयी थीं. उनलोगों के लिए ये घड़ी संकट से कम नहीं दिख रहा. मन में भूकंप का भय और खुद से कई सवाल भी. आखिरकार अपने इस आशियाने को छोड़ कर अब जाएं, तो जाएं कहां.

फिर आया भूकंप का झटका : शनिवार की देर शाम करीब पांच बजे एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. 25 अप्रैल और 12 मई को आये जोरदार झटकों के दंश को अभी हम भूल भी नहीं पाये थे कि अचानक भूकंप ने एक और झटका दे दिया. लगातार आ रहे झटकों से अब ऐसा लगने लगा है मानो भूकंप के जोन में हम बसे हुए हों. भले ही इस बार भूकंप की तीव्रता और समय अवधि कम रही हो मगर दहशत कम नहीं. लोगों के मन में एक अनजाना-सा भय समा गया है. दहशत के इस बयार में अब बाजारों में भी तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गयी है. हालांकि इस दफा धरती हिलने का एहसास कुछ लोगों को हुआ और कुछ को नहीं भी हुआ.

अब तो लोगों के बीच भूकंप आने की कोई बात करता है, तो कुछ लोग इसे मजाक में भी उड़ा देते हैं. वहीं कुछ लोगों में खौफ समा जाता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें