समस्या. काम छोड़ कर भागी पुल का निर्माण करनेवाली कंपनी जहानाबाद (नगर) : एनएच 110 पर जहानाबाद -एकंगर मुख्य मार्ग स्थित निजामुद्दीनपुर के समीप दरधा नदी में पुल निर्माण पर ग्रहण लग गया है. पुल निर्माण में लगी कंपनी आधा -अधूरा काम छोड़ भाग खड़ा हुई है, जिससे पुल निर्माण का कार्य कब पूरा होगा […]
समस्या. काम छोड़ कर भागी पुल का निर्माण करनेवाली कंपनी
जहानाबाद (नगर) : एनएच 110 पर जहानाबाद -एकंगर मुख्य मार्ग स्थित निजामुद्दीनपुर के समीप दरधा नदी में पुल निर्माण पर ग्रहण लग गया है. पुल निर्माण में लगी कंपनी आधा -अधूरा काम छोड़ भाग खड़ा हुई है, जिससे पुल निर्माण का कार्य कब पूरा होगा यह भविष्य के गर्त में है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा निर्माण कंपनी का सामान जब्त कर लिया गया है. फिलहाल डायवर्सन के सहारे आवागमन हो रहा है.
लेकिन, बरसात के मौसम में जब दरधा नदी में पानी आयेगा तब डायवर्सन का सहारा भी लोगों से छीन जायेगा. जिला मुख्यालय के अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में एनएच 110 पर वर्ष 2010 में पुल निर्माण का कार्य आरंभ हुआ था . पुराना पुल काफी जजर्र होने के कारण नये पुल का निर्माण कार्य करीब 60 लाख रुपये की लागत से आरंभ हुआ.
पुल निर्माण के लिए हैदराबाद की कंपनी जेएसआर को टेंडर मिला था. कंपनी ने पुल निर्माण के लिए कार्य आरंभ किया. लेकिन शुरुआती दिनों में ही एक बड़ी घटना घट गयी . एक बच्चे को पुल निर्माण के लिए बलि दिये जाने की अफवाह इस कदर फैला की स्थानीय लोगों द्वारा पुल निर्माण के लिए बनाये गये बेस कैंप को ही आग के हवाले कर दिया गया .
कंपनी द्वारा कई माह तक निर्माण कार्य बंद कर दिया गया. प्रशासनिक दबाव के बाद कंपनी ने निर्माण कार्य आरंभ किया, लेकिन निर्माण की गति इतनी धीमी थी की पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल का सिर्फ पाया ही बन सका. इस बीच, हैदराबाद की कंपनी ने एक कंपनी को निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी लेकिन पुल निर्माण की गति जोर नहीं पकड़ा और निर्माण कार्य में लगी कंपनी काम आधा -अधुरा छोड़ कर भाग खड़ी हुई .