23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात शुरू होते ही डूब जाएंगी सड़कें!

परेशानी. नहीं हो रही नालों की उड़ाही, अनजान बने हैं अफसर, कैसे होगी जल की निकासी जहानाबाद : शहर के अलगना पइन के साथ ही देवरिया नाले के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कोई नाले और पइन को कब्जा करने में जुटा है, तो कोई उसे भरने में. यह सब तब होता […]

परेशानी. नहीं हो रही नालों की उड़ाही, अनजान बने हैं अफसर, कैसे होगी जल की निकासी
जहानाबाद : शहर के अलगना पइन के साथ ही देवरिया नाले के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कोई नाले और पइन को कब्जा करने में जुटा है, तो कोई उसे भरने में. यह सब तब होता है, जब इस पर शासन और प्रशासन का ध्यान नहीं होता. अगर वरीय हाकिम द्वारा इन स्थलों का मुआयना कर अतिक्रमणकारियों के चंगुल से इसे मुक्त नहीं कराया गया, तो आनेवाले समय में शहर के लिए यह समस्या विकट हो जायेगी.
बरसात शुरू होने से पहले नालों की उड़ाही नहीं की गयी, तो शहर में जलजमाव एक गंभीर समस्या बन जायेगी. उड़ाही नहीं किये जाने के कारण अलगना पइन और देवरिया नाला पूरी तरह जाम है.
इन नालों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जो बरसात शुरू होते ही शहरवासियों के लिए विकराल समस्या बन जायेगी. नाले के जाम रहने से जलजमाव की समस्या से हजारों की आबादी प्रभावित होगी, लेकिन इन समस्याओं से नगर निकाय पूरी तरह अनजान है. कई बार मुहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद तथा नगर निकाय के अधिकारियों से की, मगर सब कुछ सुन कर भी नगर पर्षद अनसुना बना है.
विगत 10 वर्षो में एक बार भी देवरिया नाले की उड़ाही नहीं करायी जा सकी है, जबकि कई बड़े हाकिम के दफ्तरों के पानी भी इसी नाले से होकर गुजरता है. साथ-ही-साथ कई मुहल्लों के पानी की निकासी भी इसी नाले से होती है, फिर इस नाले का पानी जमुना नदी में गिरता है. अगर इस दफा मॉनसून से पहले नाले और पइन की उड़ाही नहीं की गयी, तो बारिश और नाले के गंदे पानी का सड़कों पर फैलाव निश्चित है.
उड़ाही के नाम पर खानापूर्ति
नगर पर्षद के कार्यपालक के निर्देश पर कई बार कुछ मजदूरों को लगा कर इसकी सफाई का कार्य भी शुरू कराया गया, लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में इसकी उड़ाही महज खानापूर्ति बन कर रह गयी.
उड़ाही करनेवाले मजदूर अपनी मरजी के मुताबिक सिर्फ नाले और पइन के मुहाने को साफ कर बजबजा रहे गंदे पानी को किसी तरह से निकाल दिया गया और हाकिम के पास उड़ाही का ढोल पीट दिया गया. उड़ाही हुई या नहीं यह देखनेवाला भी कोई नहीं है. इस बार तो मॉनसून के पूर्व उड़ाही पर किसी का ध्यान तक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें