Advertisement
आवंटन के बावजूद मजदूरी का भुगतान नहीं
जनता दरबार में अमीन ने लगायी गुहार 88 मामलों की हुई सुनवाई जहानाबाद (नगर) : हुजूर! अमीन के रूप में काको अंचल में मैंने काम किया था, लेकिन आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है. काको अंचलाधिकारी से कई बार फरियाद कर चुका हूं, लेकिन वे कहते हैं कि अभी […]
जनता दरबार में अमीन ने लगायी गुहार
88 मामलों की हुई सुनवाई
जहानाबाद (नगर) : हुजूर! अमीन के रूप में काको अंचल में मैंने काम किया था, लेकिन आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है. काको अंचलाधिकारी से कई बार फरियाद कर चुका हूं, लेकिन वे कहते हैं कि अभी बहुत काम बाकी है. काम पूरा होने पर ही मजदूरी मिलेगी.
जनता दरबार में यह फरियाद उमेश सिंह नामक अमीन ने सुनायी. फरियादी का कहना था कि वह दो बार जनता दरबार में भी अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है. डीएम द्वारा उसे आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन उनके आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही है. अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं होने से परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. डीएम आदित्य कुमार दास ने फरियादी की शिकायत सुनने के बाद काको सीओ को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
आमजनों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने तथा उन्हें सुलभता के साथ न्याय दिलाने के लिए आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से आये 88 फरियादियों ने अपनी शिकायत सुनायी. जिला मुख्यालय के गड़ेरिया खंड निवासी अमीना खातून ने जमीन का केवाला निकालने की गुहार लगायी. उसका कहना था कि उसके जमीन को कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.
डीएम ने फरियादी की शिकायत सुन कर सीओ से मामले की जांच करने का निर्देश दिया.जनता दरबार में चापाकल लगाने से संबंधित भी कई आवेदन आये. फरियादियों का कहना था कि इस भीषण गरमी में उनके समक्ष पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है.
उनके गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर चापाकल लगाये जाएं, ताकि इस तपिश के मौसम में पेयजल उपलब्ध हो सके. जनता दरबार में इंदिरा आवास, राशन-केरोसिन, एपीएल-बीपीएल सूची में नाम जोड़ने से संबंधित आवेदन भी आये. डीएम ने सभी आवेदनों को शीघ्र निष्पादन के निर्देश के साथ संबंधित पदाधिकारी के पास भेज दिया. जनता दरबार में एसडीओ मनोरंजन कुमार समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
जनता दरबार का आयोजन
अरवल. गुरुवार को डीएम कुंवर जंग बहादुर एवं एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने अपने-अपने कार्यालय में जनता दरबार आयोजित कर मामलों का निष्पादन किया. डीएम के जनता दरबार में कुल 73 मामले सूचीबद्ध किये गये, जिसमें 40 मामले को त्वरित कार्रवाई के तहत निष्पादन कर दिया गया.
शेष मामले को संबंधित पदाधिकारी के पास निष्पादन के लिए भेजा गया. पदाधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर मामले का निष्पादन कर प्रतिवेदन की मांग की गयी है. डीएम के जनता दरबार में इंदिरा आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, दाखिल खारिज, पारिवारिक लाभ योजना से संबंधित, शस्त्र लाइसेंस के अलावा एसबीआइ, अरवल के द्वारा पेंशन राशि का भुगतान नहीं करने की शिकायत पहुंची. वहीं, कुछ छात्र-छात्राओं ने उच्च विद्यालय में नामांकन नहीं करने की शिकायत की.
डीएम ने डीइओ को नामांकन मामले की जांच करने का निर्देश दिया. डीएम के जनता दरबार में डीडीसी रंजन कुमार सिन्हा, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला क ृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती, जिला कल्याण पदाधिकारी दिलेंद्र कुमार, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता सरयू राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इधर, एसपी कार्यालय में कुल 25 मामले पहुंचे, जिसमें पांच मामले को जनता दरबार के दौरान ही निष्पादित कर दिये गये. शेष मामले को संबंधित थाने में जांच के लिए भेजा गया. एसपी के जनता दरबार में मारपीट कांड से नाम हटवाने, अभियुक्त की गिरफ्तारी करने का मामला छाया रहा. मौके पर इंसपेक्टर कन्हैया सिंह, संतोष कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement