उपाध्याय यादव पर हमला सत्ता का संरक्षण प्राप्त अपराधियों ने किया : माले
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 15 मई को प्रदर्शन का एलान
जहानाबाद (सदर) : भाकपा माले के युवा नेता सह जिला पार्षद उपाध्याय यादव पर दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा किया गया हमला सत्ता का संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा किया गया है. नीतीश सरकार में सामंती ताकतों का मनोबल काफी बढ़ गया है.
सुशासन के राज में आज सामंती गुंडों, भ्रष्ट पदाधिकारियों, लुटेरों व अपहरण करनेवालों का बोलबाला है. उपरोक्त बातें भाकपा माले द्वारा पार्टी कार्यालय में आयोजित सेवादाता सम्मेलन में माले के राज्य स्थायी समिति के सदस्य व अरवल के जिला सचिव महानंद, जहानाबाद के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा एवं राज्य कमेटी सदस्य रामाधार ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि उपाध्याय यादव पर हमला करनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर 15 मई को समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. पुलिस-प्रशासन आरिफ को गिरफ्तार कर अपने कर्तव्य को पूरा समझ लिया है और असली मुजरिमों को खुला छोड़े हुए है. पप्पू शर्मा गिरोह को सरकार व भाजपा का संरक्षण प्राप्त है, उसे सह दिया जा रहा है.
पुलिस असली गुंडों को गिरफ्तार करने के बजाय घटना की दिशा को मोड़ना चाहती है. एंबुलेंस चालक की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए. जिस तरह से उपाध्याय यादव पर हमला किया गया है, उससे साफ है कि इसके पीछे राजनेता व जहानाबाद के सामंती लॉबी की साजिश का प्रतिफल है. भाकपा माले अमन और इंसाफ की लड़ाई की मशाल बुझने नहीं देगी, बल्कि करारा जवाब देगी.