Advertisement
तेज आंधी-पानी में उड़ीं कई गरीबों की झोंपड़ी
जहानाबाद : भूकंप के झटकों से बदहवास जनमानस अभी ठीक से संभल भी नहीं पाया था कि मंगलवार की दोपहर करीब 12.45 बजे आयी आंधी व तूफान ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये. कुछ समय के लिए रात की तरह अंधेरा जैसा प्रतीत होने लगा. प्रचंड हवा पूरे रौ में बह रही थी. धूल-गुबार […]
जहानाबाद : भूकंप के झटकों से बदहवास जनमानस अभी ठीक से संभल भी नहीं पाया था कि मंगलवार की दोपहर करीब 12.45 बजे आयी आंधी व तूफान ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये. कुछ समय के लिए रात की तरह अंधेरा जैसा प्रतीत होने लगा. प्रचंड हवा पूरे रौ में बह रही थी. धूल-गुबार से पूरा वातावरण नयी आफत के समान लगने लगा.
इस क्रम में करीब 15 मिनट तक बूंदाबांदी भी होती रही. आंधी के दौरान शहर की सड़कें वीरान हो गयीं. जो जहां था, वहीं ठहर सा गया. बाजार में लोग सुरक्षित ठिकाने को तलाश करते दिखे. तेज हवाओं के कारण दुकान, व्यावसायिक परिसर तथा लोगों के घर धूल कणों से अंट गये. इस दौरान कई घरों के करकट व टीन की छतें उड़ गयीं, साथ ही कई झोंपड़ी व छोटे पौधे भी उखड़ गये. जिले के ग्रामीण इलाके में आयी तेज आंधी व पानी से काफी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement