Advertisement
छरियारी नहर के समीप झाड़ी में मिला शव
गला घोंट कर युवक की हत्या मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के छरियारी-सोहजना नहर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान इनरपुर गांव निवासी गुड्डू ठाकुर (24 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली कि नहर के समीप झाड़ी में एक युवक का शव फेंका पड़ा […]
गला घोंट कर युवक की हत्या
मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के छरियारी-सोहजना नहर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान इनरपुर गांव निवासी गुड्डू ठाकुर (24 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली कि नहर के समीप झाड़ी में एक युवक का शव फेंका पड़ा है. पुलिस जब शव के नजदीक पहुंचा, तो देखा कि युवक के गले में फांसी का फंदा है. मृतक के शर्ट को ही हत्यारों ने फं दा बना कर उसका गला घोंट डाला. साथ ही शरीर पर भी गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं.
ईंट-पत्थर से उसका चेहरा भी आंशिक तौर पर कुचल दिया गया है. मृतक के मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया गया था. दो दिन पहले से ही यह युवक लापता था. हालांकि परिजनों द्वारा थाने में इसकी गुमशुदगी की कोई सूचना दर्ज नहीं करायी गयी थी. सूत्रों की मानें, तो युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी है. यह युवक चंदयी गांव के अपने रिश्तेदार के यहां बराबर आता-जाता रहता था. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि अवैध संबंध के कारण ही उसकी हत्या सुनियोजित तरीके से कर दी गयी हो. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है. जांच के बाद ही हत्या के बारे में सही जानकारी देने की बात कही जा रही है.
पलेया डेयरी में करता था काम
मृतक गुड्डू पलेया गांव के नूतन डेयरी में काम करता था. वह रोज यहां से दूध ले जाकर बाजार में बेचा करता था. बताया गया कि यह युवक शादीशुदा था. उसे डेढ़ साल की एक बेटी भी है. पुलिस ने कहा कि परिजनों से इस बाबत जरूरी सूचना एकत्र कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement