Advertisement
देर से पहुंची मैट्रिक की कॉपी, मूल्यांकन में देरी
जहानाबाद (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन के लिए गौतम बुद्ध इंटरस्तरीय विद्यालय में केंद्र बनाया गया है. इसके लिए जिले के 325 शिक्षक लगाये गये हैं, जिसमें 200 से अधिक शिक्षकों द्वारा योगदान भी दिया जा चुका है. शेष शिक्षक प्रतिदिन जानकारी प्राप्त कर रहे हैं कि […]
जहानाबाद (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन के लिए गौतम बुद्ध इंटरस्तरीय विद्यालय में केंद्र बनाया गया है. इसके लिए जिले के 325 शिक्षक लगाये गये हैं, जिसमें 200 से अधिक शिक्षकों द्वारा योगदान भी दिया जा चुका है.
शेष शिक्षक प्रतिदिन जानकारी प्राप्त कर रहे हैं कि बोर्ड द्वारा कॉपी उपलब्ध कराया गया या नहीं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 15 अप्रैल से ही मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य आरंभ कराये जाने की घोषणा की थी, लेकिन समय पर बोर्ड द्वारा कॉपी उपलब्ध नहीं कराये जाने से मूल्यांकन कार्य में विलंब हुआ. हालांकि बोर्ड द्वारा 17 अप्रैल को मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी उपलब्ध करा दी गयी है.
इसके बाद अब मूल्यांकन का कार्य आरंभ होगा. प्रदेश में चल रही नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का मूल्यांकन पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. मूल्यांकन कार्य में काफी संख्या में स्थायी तथा वित्तरहित शिक्षक लगाये गये हैं, जो अपने कार्यो को निष्पादित करने के लिए तत्पर हैं. मूल्यांकन कार्य में नियोजित शिक्षक भी लगाये गये हैं, वे भी योगदान कर रहे हैं.
ऐसे में शिक्षकों के आंदोलन का विशेष असर मूल्यांकन कार्य पर पड़ता नहीं दिख रहा है. आंदोलन को देखते हुए प्रशासन द्वारा मूल्यांकन केंद्र पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है, ताकि मूल्यांकन का कार्य सुगमता के साथ संपन्न कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement