22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने छीना नौनिहालों का निवाला

जहानाबाद : राजकीय मध्य विद्यालय सिहटी, काको के बच्चे इन दिनों भूखे पेट पढ़ाई करने को विवश हैं. उनके विद्यालय पर चोरों की कुदृष्टि का आलम यह है कि बीते एक साल में छह दफा वे मध्याह्न् भोजन के सामान को चुरा ले गये. ऐसे में शिक्षक-छात्र सभी प्रशासनिक निष्क्रियता की दुहाई देकर जल्द एमडीएम […]

जहानाबाद : राजकीय मध्य विद्यालय सिहटी, काको के बच्चे इन दिनों भूखे पेट पढ़ाई करने को विवश हैं. उनके विद्यालय पर चोरों की कुदृष्टि का आलम यह है कि बीते एक साल में छह दफा वे मध्याह्न् भोजन के सामान को चुरा ले गये. ऐसे में शिक्षक-छात्र सभी प्रशासनिक निष्क्रियता की दुहाई देकर जल्द एमडीएम को चालू कराने की मांग कर रहे हैं.
बताया गया है कि बीते 30 मार्च को स्कूल से मिड डे मील के लिए रखे गये तीन क्विंटल चावल, 20 थालियां और 10 ग्लास समेत कई उपयोगी सामान की चोरी कर ली गयी. इस बारे में काको थाने में लिखित सूचना दी गयी, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. चोरी की घटना के बाद से स्कूल में मध्याह्न् भोजन बंद है. लिहाजा स्कूल में पढ़नेवाले 452 छात्रों को कल्याणकारी और स्वास्थ्यवर्धक योजना का लाभ नहीं मिल रहा. इससे पहले भी खाद्यान्न की चोरी के कारण कई बार मिड डे मील विद्यालय में बंद था.
इस संबंध में जिले के एमडीएम प्रभारी चंद्रशेखर पाठक ने बताया कि जिले में नौ सौ प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में मिड डे मिल योजना लागू है, जिसमें से आधिकारिक तौर पर स्कूलों में मिड डे मील बंद रहने की जानकारी विभाग को है,जिसमें जहानाबाद प्रखंड के एक, मखदुमपुर के दो, रतनी के एक, काको के एक और हुलासगंज के एक विद्यालय में बच्चों को दोपहर का खाना नहीं दिया जा रहा है. प्रभारी ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर मिड डे मील चालू कराया जायेगा. सिहटी मिडिल स्कूल में एमडीएम चालू करने को लेकर उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने पर जरूरी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें