जहानाबाद (नगर): समाहरणालय सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने की. बैठक में उन्होंने गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्वशिक्षा अभियान को सशक्त एवं गतिशील बनाने का निर्देश दिया. डीएम ने सर्वशिक्षा के अभियान के कार्यक्रमों को मिशन मोड़ में क्रियान्वित करने का निर्देश दिया. कार्यकारिणी की बैठक में जिला शिक्षा कार्यालय को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद करने का निर्देश दिया. डीएम ने छात्र एवं छात्राओं के लिए 110 शौचालय का निर्माण तथा 55 पेयजल के लिए चापाकल लगाने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने स्कूल से बाहर रहनेवाले बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए उत्पे्ररण केंद्र तथा गैरआवासीय प्रशिक्षण केंद्र चलाने का निर्देश दिया. बैठक में जिले में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गये. साथ ही असैनिक कार्यों को ससमय पूरा करने की बात कही गयी, ताकि इसका लाभ छात्रों को मिल सके. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ प्रसाद के अलावे सभी डीपीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
मिशन की तरह कार्य करे सर्वशिक्षा अभियान
जहानाबाद (नगर): समाहरणालय सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने की. बैठक में उन्होंने गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्वशिक्षा अभियान को सशक्त एवं गतिशील बनाने का निर्देश दिया. डीएम ने सर्वशिक्षा के अभियान के कार्यक्रमों को मिशन मोड़ में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement