Advertisement
चैत माह में सड़क पर बह रहा है घुटने भर नाले का पानी
जहानाबाद : राजाबाजार का इलाका शहर की एक बड़ी आबादी वाला भाग है, फिर भी मुहल्ले की हालत देख कर प्रशासनिक महकमे को कोई ठोस उपाय नहीं सूझ रहा. मुहल्ले में बसने वाले लोग त्रहिमाम कर रहे हैं. सुख-सुविधा के ख्याल से लोगों ने खुद की लंबी-चौड़ी इमारत तो जरूर बना ली, मगर आज मन […]
जहानाबाद : राजाबाजार का इलाका शहर की एक बड़ी आबादी वाला भाग है, फिर भी मुहल्ले की हालत देख कर प्रशासनिक महकमे को कोई ठोस उपाय नहीं सूझ रहा. मुहल्ले में बसने वाले लोग त्रहिमाम कर रहे हैं. सुख-सुविधा के ख्याल से लोगों ने खुद की लंबी-चौड़ी इमारत तो जरूर बना ली, मगर आज मन ही मन दु:खी भी हैं.
लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इतने लंबे अंतराल के बाद भी मुहल्ले की हालत संवर नहीं पायेगी. दिनों-दिनों आबादी तो बढ़ती गयी, मगर गलियों और नालियों का निर्माण उस हिसाब से नहीं हो सका. लिहाजा समस्याएं विकराल हो गयी हैं. घरों से निकलने वाले नालियों के पानी अब कच्ची गलियों से फैल कर सड़कों पर पसर आया है. पुरानी सड़कें भी जलजमाव से दम तोड़ रही है.
कई जगहों पर घुटने भर पानी बह रहा है. इससे सड़क और नाले का फर्क मिट गया है. कुछ गलियों की हालत तो इतनी खराब है कि महिलाएं घर से बाहर निकलने में सौ दफा सोचती हैं. खैर! मजबूरी जो न करा दे. घर में पुरुष सदस्यों की गैरहाजिरी में बाजार से दूध और सब्जियां लाना, बच्चों को स्कूल से लाना मुसीबत से कम नहीं है. यहां बसने वाले लोग सोचने पर मजबूर हैं कि ग्रीष्मकालीन ऋतु में तो यह हाल है, बरसात में क्या होगा. मुहल्ले का ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम ध्वस्त हो गया है. हालांकि मुहल्ले की हालत को इस हद तक ले जाने में मुहल्ले वाले भी कम कसूरवार नहीं हैं, जिन्होंने बगैर कोई प्लान के अपने एक-एक इंच जमीन पर इमारत बना ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement