24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1606 लाभुकों के बीच 8.3 करोड़ वितरित

जहानाबाद (सदर) : जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में इंदिरा आवास के विशेष शिविर लगा कर इंदिरा आवास के 1606 लाभुकों के बीच 8 करोड़, 3 लाख का रुपये का वितरण किया. घोषी मुख्यालय में शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार ने किया. शिविर में 86 लाभुकों के बीच 43 लाख […]

जहानाबाद (सदर) : जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में इंदिरा आवास के विशेष शिविर लगा कर इंदिरा आवास के 1606 लाभुकों के बीच 8 करोड़, 3 लाख का रुपये का वितरण किया. घोषी मुख्यालय में शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार ने किया. शिविर में 86 लाभुकों के बीच 43 लाख की राशि का वितरण किया गया.

इस मौके पर एसडीओ मनोरंजन कुमार, बीडीओ नरेंद्र कुमार तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे. हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र शर्मा ने किया. शिविर में 203 लाभुकों के बीच एक करोड़ 15 लाख की राशि का वितरण किया गया.

इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अमोद कुमार, बीडीओ संजय कुमार रजनीश समेत कई लोग मौजूद थे. जहानाबाद प्रतिनिधि के प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख श्याम परिया देवी ने किया. शिविर में 206 लाभुकों के बीच 1 करोड़ 16 लाख 50 हजार की राशि का वितरण किया गया.

शिविर में एसडीओ मनोरंजन कुमार, बीडीओ अवधेश कुमार, सीओ प्रकाश चंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. काको प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रामानुज पासवान ने किया. शिविर में 38 लाभुकों के बीच 1 करोड़ 90 लाख का वितरण किया गया. मखदुमपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन उपप्रमुख बलिराम यादव ने किया. शिविर में 262 लाभुकों के बीच 1 करोड़ 31 लाख की राशि का वितरण किया गया.

शिविर में ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव सुरेश चौधरी, वरीय उप समाहर्ता राजकुमार गुप्ता , बीडीओ संजीव कुमार वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे. मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर का प्रखंड प्रमुख राजीव शर्मा ने किया. शिविर में इंदिरा आवास के 155 लाभार्थियों के बीच 76 लाख 50 हजार के राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर बीडीओ सुनील कुमार सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे.

रतनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने किया. शिविर में 314 लाभुकों के बीच 1 करोड़ 57 लाख की राशि का वितरण किया गया. शिविर में डीडीसी सुरेश प्रसाद साह, प्रोग्राम पदाधिकारी आशुतोष कुमार, बीडीओ आइबी मॉरगेन समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें