Advertisement
किसान विरोधी है केंद्र की सरकार
जहानाबाद (सदर) : केंद्र सरकार के द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के सदस्यता प्रभारी अजय कुमार ने की. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अंगरेजों द्वारा 1894 में बनाया गया भूमि अधिग्रहण कानून को […]
जहानाबाद (सदर) : केंद्र सरकार के द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के सदस्यता प्रभारी अजय कुमार ने की. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अंगरेजों द्वारा 1894 में बनाया गया भूमि अधिग्रहण कानून को संशोधन कर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के यूपीए-दो की सरकार ने किसानों के प्रति सुलभ कानून बनाया था,
उस कानून को भाजपा ने तानाशाही रवैया दिखाते हुए अध्यादेश के माध्यम से अंगरेजों के द्वारा बनाये गये कानून को ही और कड़ा कर किसानों की जमीनों को कौड़ी के दाम पर जबरन लेकर पूंजीपतियों के हाथों में लुटाने का कार्य कर रही है. धरना के उपरांत कांग्रेस पार्टी के एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिल कर महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के नाम से एक ज्ञापन सौंप कर इस भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने की प्रार्थना की. धरना को पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सैयद कमरान हुसैन, हरिनारायण द्विवेदी आदि ने संबोधित किया.
इधर काको प्रतिनिधि के अनुसार कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रामचंद्र साव सोनी की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में आयोजित धरना को रामजी यादव, त्यागी सिंह, कृष्ण बल्लभ शर्मा, समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement