Advertisement
दुकानदार कर रहे राशन व केरोसिन वितरण में धांधली
दिया एक माह का राशन व केरोसिन, भर दिया तीन माह का कॉलम जहानाबाद (नगर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 आंबेडकर नगर के दलित-महादलित कार्डधारियों ने राशन-केरोसिन के वितरण में पीडीएस दुकानदार द्वारा धांधली किये जाने की शिकायत की है. दर्जनों की संख्या में पहुंचे उपभोक्ताओं ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा डीएम […]
दिया एक माह का राशन व केरोसिन, भर दिया तीन माह का कॉलम
जहानाबाद (नगर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 आंबेडकर नगर के दलित-महादलित कार्डधारियों ने राशन-केरोसिन के वितरण में पीडीएस दुकानदार द्वारा धांधली किये जाने की शिकायत की है. दर्जनों की संख्या में पहुंचे उपभोक्ताओं ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा डीएम को ज्ञापन सौंप कर राशन-केरोसिन के वितरण में धांधली का आरोप लगाया है. उपभोक्ताओं का कहना था कि जुलाई माह से ही राशन-केरोसिन समय पर नहीं मिल रहा है.
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वार्ड संख्या 24 के पीडीएस दुकानदार शिव प्रसाद पांडेय के यहां विगत आठ वर्षो से राशन-केरोसिन नियमित रू प से मिला करता था, लेकिन सात जुलाई, 2014 से हमलोगों का आवंटन वार्ड संख्या 25 के पीडीएस दुकानदार के यहां कर दिया गया, तब से समय पर राशन व केरोसिन नहीं मिलता है. उपभोक्ताओं का कहना था कि अगस्त माह में उनके द्वारा एसडीओ को आवेदन देकर पुराने दुकानदार के यहां ही आवंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था.
इसके बाद एसडीओ द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि अगले माह से पुराने दुकानदार को ही आवंटन उपलब्ध कराया जायेगा, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ. नये दुकानदार द्वारा एक माह का राशन व केरोसिन देकर तीन माह का कॉलम भर दिया गया है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन दिया गया है, इसकी जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement