जहानाबाद (नगर) : जिले में ए ग्रेड नर्स के लिए रिक्त पड़े पदों पर नियोजन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित साक्षात्कार में 80 अभ्यर्थी शामिल हुए.
निर्धारित समय से आरंभ साक्षात्कार में विभिन्न जिलों से आये अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लेकर अपने–अपने प्रमाणपत्रों की जांच करायी. साक्षात्कार में शामिल पदाधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का गहन अवलोकन के उपरांत उनसे कई सवाल किये. साक्षात्कार में भाग लेनेवाले अभ्यर्थियों से उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के संबंध में भी कई सवाल पूछे. साक्षात्कार में सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केके राय, डीआइओ डॉ ब्रजभूषण प्रसाद, डॉ दिनेश कुमार तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनवर आलम शामिल थे.