25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जहानाबाद : कल्पा ओपी क्षेत्र के बदहर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताते हुए कलेक्ट्रियट पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का अरोप है कि पुलिस ग्रामीणों पर दमन कर रही है. अब तो पुलिसिया कार्रवाई का जो भी खिलाफत कर रहा पुलिस उसी को परेशान करने का धौंस दिखा रही. ओपी […]

जहानाबाद : कल्पा ओपी क्षेत्र के बदहर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताते हुए कलेक्ट्रियट पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का अरोप है कि पुलिस ग्रामीणों पर दमन कर रही है.
अब तो पुलिसिया कार्रवाई का जो भी खिलाफत कर रहा पुलिस उसी को परेशान करने का धौंस दिखा रही. ओपी के अध्यक्ष अब पंचायत के उपमुखिया पति सूर्यदेव यादव पर उग्रवादियों से साठ-गांठ का आरोप भी मढ़ रहे. और उनके घर की तलाशी कर नाहक तंगो-तबाह करने में लगे हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने अब अपनी मर्यादा की सीमा भी लांघ दी है.
घरों की तलाशी के नाम पर रखे राशन और अन्य सामान को भी बर्बाद कर रहे. घर की महिलाओं तक से भी बदसलूकी की जा रही. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि सूर्यदेव यादव एक नेक इंसान हैं. सामाजिक सरोकार से इनका गहरा लगाव रहा है. किसी भी गरीब की मदद करने में आगे रहते हैं.
अगर ऐसे इंसान को भी पुलिस झूठे मुकदमें में फंसाने का काम करेगी, तो एक बार फिर से शांति और सद्भावना का माहौल बिगड़ जायेगा और आंदोलन के लिए बाध्य होकर सड़कों पर उतर आयेंगे. महज हाकिमों को जानकारी देने हम ग्रामीण एकजुट होकर पुलिसिया दमन की शिकायत करने यहां पहुंचे हैं. और पुलिस के वरीय अधिकारी अविलंब घटना की जांच कर न्याय देने का काम करें. इसकी शिकायत लोगों ने डीएम को आवेदन देकर भी किया है. साथ ही कहा कि हर वक्त हमलोग प्रशासनिक कार्यो में प्रशासन को मदद पहुंचाते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें