19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों में पूजा व पार्को में मनायी पिकनिक

जहानाबाद (नगर) : हैपी न्यू इयर-2015. न कोई रोक-टोक और न ही कोई बंधन, नयी उमंग के साथ शुरू नववर्ष पर लोगों ने खूब मौज-मस्ती की. देर रात से आरंभ होकर दिन भर बधाइयों का दौर चलता रहा. रात के 12 बजते ही पटाखे फूटने लगे. युवाओं की टोली सड़कों पर निकल कर खूब मस्ती […]

जहानाबाद (नगर) : हैपी न्यू इयर-2015. न कोई रोक-टोक और न ही कोई बंधन, नयी उमंग के साथ शुरू नववर्ष पर लोगों ने खूब मौज-मस्ती की. देर रात से आरंभ होकर दिन भर बधाइयों का दौर चलता रहा. रात के 12 बजते ही पटाखे फूटने लगे. युवाओं की टोली सड़कों पर निकल कर खूब मस्ती की. देर रात से ही कई जगहों पर पार्टियों का सिलसिला शुरू हो गया. सड़क किनारे डीजे पर युवा खूब थिरके.
नया साल को ले गुरुवार को शहरवासियों का मिजाज भी पूरी तरह नये साल के रंग में रंगा था. सभी लोग अपने-अपने अंदाज में जश्न मना रहे थे. लोगों ने अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ उठाया. लोगों ने सगे-संबंधियों को मैसेज, मेल और फोन कर नववर्ष में नयी उम्मीदों के पूरे होने की कामना की. शहर के होटल एवं रेस्टोरेंट में लोग म्यूजिक पर नाचते रहे. केक काट कर एक-दूसरे को लोगों ने मुंह मीठा कराया. गुब्बारे फोड़े गये.
पहले से थी जश्न की तैयारी
नववर्ष को ले डीजे व ऑर्केस्ट्रा की धुन पर पूरा शहर झूमा. शहर के कई होटल व रेस्त्रं में युवाओं ने एडवांस बुकिं ग करा रखी थी. रात में मस्ती के बाद लोग परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट की ओर चल पड़े. शहर के स्टेशन, काको मोड़, निचली रोड समेत कई जगहों पर यूथ क्लबों के लोग डीजे की धुन पर थिरकते दिखे. वहीं, होटल मालिकों ने भी नववर्ष को रंगीन बनाने के लिए आकर्षक ढंग से होटलों को सजा रखा था.
पिकनिक स्पॉट पर भीड़
शहर स्थित विभिन्न पार्को में अहले सुबह से ही लोगों का हुजूम जुटने लगा था. सैलानियों के आने से पार्क का माहौल भी गुलजार दिखा. शहर के इनडोर स्टेडियम पार्क, एरोड्राम, गांधी मैदान समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर लोग पिकनिक मनाते दिखे. इधर, जिले का ऐतिहासिक पर्यटक स्थल बराबर पहाड़ी इलाका भी पूरी तरह गुलजार रहा. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये सैलानियों ने पिकनिक मनाया तथा इस ऐतिहासिक पर्यटक स्थल का अवलोकन किया. पहाड़ी क्षेत्र स्थित मुरली पहाड़ी के कर्णचोपड़ गुफा, सुदामा गुफा, लोमन ऋषि गुफा, विश्वामित्र गुफा, गोपी गुफा, सतघरवा आदि में बड़ी संख्या में सैलानी नये वर्ष को सेलिब्रेट करते दिखे.
खूब बिके गुलाब
हैप्पी न्यू इयर कहने के साथ ही रेड रोज देने के लिए खूब खरीदारी की गयी. सुबह होते ही लोग अरवल मोड़ स्थित फू ल मंडी में पहुंच कर फूलों की खरीदारी की. प्रेमी-प्रेमिकाओं ने रेड रोज से बने गुलदस्ता खरीदे. लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए फूल विक्रेताओं ने भी खूब कमाया. एक रेड रोज 50 से 60 रुपये तक बिके. वहीं, रेड रोज से बने गुलदस्ते तो मनमाने दाम पर बिके. बाजार में पिंक, येलो, परपल कलर का रोज भी उपलब्ध था. लेकिन रेड रोज की मांग सबसे अधिक थी. नववर्ष पर युवाओं ने बाजारों में गुलाब के फूल की खरीदारी की. सुबह होते ही लोग गुलाब के फूल खरीदने के लिए निकल पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें