25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए लगायी फरियाद

जहानाबाद (नगर) : जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. आमजनों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने तथा उन्हें सुलभतापूर्वक न्याय दिलाने के लिए आयोजित जनता दरबार में डीएम द्वारा 48 जन शिकायतों की सुनवाई की गयी. शिकायतों को सुनने के उपरांत उसे निष्पादन के लिए संबंधित […]

जहानाबाद (नगर) : जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. आमजनों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने तथा उन्हें सुलभतापूर्वक न्याय दिलाने के लिए आयोजित जनता दरबार में डीएम द्वारा 48 जन शिकायतों की सुनवाई की गयी. शिकायतों को सुनने के उपरांत उसे निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को सौंपा गया. जनता दरबार में मोदनगंज प्रखंड के शाहपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मुआवजा दिलाने की फरियाद की.

ग्रामीणों का कहना था कि जहानाबाद- एकंगर एनएच 110 से गंधार गांव से होकर शाहपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. शाहपुर के ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन तो दे दी गयी लेकिन गंधार के ग्रामीण बिना मुआवजा मिले जमीन देने को तैयार नहीं हैं. इससे सड़क निर्माण का कार्य बाधित है. ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में जाने के लिए पगडंडी ही एकमात्र सहारा है. इसके कारण बरसात के मौसम में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और मरीजों को खाट पर टांग उन्हें इलाज के लिए लाना पड़ता है. ऐसे में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हुआ तो ग्रामीणों में काफी खुशी थी. गंधार के ग्रामीणों द्वारा बिना मुआवजा जमीन नहीं देने के कारण सड़क निर्माण का कार्य बंद हो गया है. ग्रामीणों ने मुआवजा देने की गुहार लगायी. वहीं मखदुमपुर से आये एक व्यक्ति की शिकायत थी कि उनके पास अद्यतन रसीद होने के बावजूद भू-अजर्न विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. रसीद पर खाता संख्या नहीं रहने के कारण उन्हें बार -बार दौड़ाया जा रहा है. जनता दरबार में इं¨दरा आवास, राशन-केरोसिन, बैंक ऋण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि से संबंधित भी शिकायतें आयीं. सभी शिकायतों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी के पास भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें