Advertisement
नीतीश का सारा फंडा फेल
जहानाबाद : देश के तमाम नकारे नेताओं से संपर्क साध कर नीतीश कुमार एक नये गठबंधन को आयाम देने चले हैं. अब वे सलेक्टेड बनाम रिजेक्टेड की लड़ाई लड़ने में जुटे हैं. उक्त बातें परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने कहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति […]
जहानाबाद : देश के तमाम नकारे नेताओं से संपर्क साध कर नीतीश कुमार एक नये गठबंधन को आयाम देने चले हैं. अब वे सलेक्टेड बनाम रिजेक्टेड की लड़ाई लड़ने में जुटे हैं. उक्त बातें परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने कहीं.
साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में बिहार की जनता नीतीश की बेचैनी को समझने लगी है, जिस लालू से लड़ाई का डंका पीट एनडीए ने जनता का समर्थन लेकर नीतीश को गद्दी सौंपी, वही आज लालू की गोद में जाकर बैठ गये, ये बात जनता को रास नहीं आ रही. जब से सूबे में जदयू ने लालू से हाथ मिलाया तभी से अपराध बढ़ा.
शायद अपराधी भी समझ रहे हैं कि अब हमारे मालिक का ही सरकार है. पुलिस प्रशासन से सरकार का नियंत्रण समाप्त हो गया है. जब से वे भाजपा से अलग हुए, उसके बाद से विकास का कोई नया काम नहीं हुआ है. पैसा खर्च करने में भी अक्षम है ये सरकार. केंद्र के पैसों का हिसाब भी नहीं दे पा रही है सरकार. अब नीतीश का सारा फंडा फेल हो गया है. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष शशि रंजन समेत कई भाजपाई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement