जहानाबाद : नीतीश कुमार मजबूत नहीं मजबूर मुख्यमंत्री हैं. उन्हें दूसरे के काम का श्रेय लेने की आदत है. अगर हिम्मत है तो वे मंत्रिमंडल का विस्तार करके दिखाएं. सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी ने सरकार के मुखिया नीतीश कुमार और जदयू पर जम कर कटाक्ष किया.
शहर के टाउन हॉल में मंगलवार को आयोजित विश्वासघात जनसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीते साढ़े सात साल में बिहार का विकास करने में हमने भी खून-पसीना बहाया है. बिहारी अस्मिता का मान बढ़ाने में बराबर के भागीदार हैं. बावजूद नीतीश कुमार ने कांग्रेस के बहकावे में आकर 17 साल से चले आ रहे गंठबंधन को तोड़ दिया.
जोड़-तोड़ की राजनीति से बेहद खफा नजर आते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता में जबरदस्त आक्रोश है. इसका खामियाजा जदयू को भुगतना पड़ेगा. जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए सुशील मोदी का पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने उनकी आगवानी की.
फूल-माले से लदे और स्वागत से अभिभूत बीजेपी नेता ने सरकार के क्रियाकलापों की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि उनकी दगाबाजी का हिसाब जरूर देंगे. उत्तराखंड में राहत पहुंचाने के मामले में लापरवाही बरतने पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि महाप्रलय के दौरान दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री अपने लोगों की जान बचाने में जुटे रहे, जबकि नीतीश कुमार ने महज तीन अफसरों को देहरादून भेज कर कोरम पूरा कर दिया.
कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और दूसरे कांग्रेसी नेता लंबे समय से भाजपा के सहयोगी रहे. नीतीश कुमार को सेकुलर बता कर खूब डोरे डाल रहे हैं. बदले में सीएम उनकी मेजवानी प्रोटोकॉल अफसर के तौर पर कर रहे हैं.
जहानाबाद में आयोजित सभा में उमड़ी भीड़ से गद्गद मोदी ने नौजवान जिलाध्यक्ष शशिरंजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. उन्होंने जनता के बीच जाकर धोखेबाज सरकार की पोल खोलने की नसीहत दी. बीजेपी मंत्रियों की बरखास्तगी से खासे नाराज दिख रहे मोदी ने कहा कि इस्तीफा पॉकेट में तैयार था. दो-तीन दिन से काम पर न आने को उन्होंने मनगढ़ंत बहाना बताया.
महाराजगंज चुनाव के दौरान शिक्षा मंत्री पीके शाही के महीनों काम न करने पर उन्होंने उंगली उठायी. नरेंद्र मोदी को चाय बेचनेवाले का बेटा और अतिपिछड़ा वर्ग से आनेवाले स्वच्छ छवि में जदयू को धूल चटाने का संकल्प दिलाया. रचनात्मक विपक्ष के तौर पर सरकार को घेरने की मंशा जाहिर करते हुए उन्होंने बीजेपी को उम्दा सहयोगी और जदयू को मौकापरस्त बताया.
मोदी के आगमन से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उनके चालीस मिनट के भाषण के दौरान जम कर तालियां बजायी और जयघोष किया. अनिल ठाकुर ने पगड़ी पहनायी तथा दूसरे कार्यकर्ता नेताओं ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया.
* विश्वासघात जनसभा में नीतीश पर जम कर बरसे पूर्व उपमुख्यमंत्री
* शहर के टाउन हॉल में जुटे हजारों कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव में धूल चटाने का संकल्प
* तानाशाह सीएम को भुगतना पड़ेगा खामियाजा