जहानाबाद : बाबा सिद्धेश्वर नाथ की नगरी वाणावर की वादियां रविवार को गुलजार हो गयीं. मौका था वाणावर महोत्सव कार्यक्रम का. महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में वाणावर के विकास के लिए सरकार संकल्पित है.
शीघ्र ही वाणावर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. महोत्सव में भाग लेने के लिए सीएम मांझी शाम करीब चार बजे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. इस मौके पर जिले के डीएम आदित्य कुमार दास आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम उद्घाटन के बाद सीएम करीब सवा घंटे तक महोत्सव में रुके और इस दौरान कई लोगों से रू-ब-रू होने के बाद लौट गये.
महोत्सव के दौरान उन्होंने कोई भाषण तो नहीं दिया, मगर पूछे जाने पर सिर्फ इतना कहा कि वाणावर के विकास के लिए मैं संकल्पित हूं और रहूंगा. उद्घाटन के बाद मुंबई से आये प्रसिद्ध गायक राजा हसन एवं शशि सुमन के संगीत का लोगों ने जम कर आनंद उठाया. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री भीम सिंह, पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल, सांसद डॉ अरुण कुमार, जिप अध्यक्ष संगीता देवी, मगध प्रमंडल के कमिश्नर आरके खंडेलवाल, डीआइजी, एसपी समेत दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद थे.