ओकरी ओपी क्षेत्र के जयकिशुन बिगहा गांव में बीते 18 सितंबर को हुई चोरी मामले की पोल खुल गयी है. एसपी ने प्रेस वार्ता में कहा कि चोरीकांड में वादी की बेटी ही घटना की सूत्रधार बनी. इसी के माध्यम से घर के दामाद द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. रात 10:16 मिनट […]
ओकरी ओपी क्षेत्र के जयकिशुन बिगहा गांव में बीते 18 सितंबर को हुई चोरी मामले की पोल खुल गयी है. एसपी ने प्रेस वार्ता में कहा कि चोरीकांड में वादी की बेटी ही घटना की सूत्रधार बनी. इसी के माध्यम से घर के दामाद द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. रात 10:16 मिनट पर वादी की बेटी शिप्रा द्वारा घर का दरवाजा खोल कर रिश्ते में मौसा लगनेवाले सरसी गांव निवासी राहुल शर्मा को बुलाया गया था.
चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना कई दिनों पूर्व फोन पर बन गयी थी. इसके बाद राहुल ने नींद की गोली शिप्रा की जानकारी में घर के आगे के बगीचे में रख दिया था. इन्हीं गोलियों के सहारे शिप्रा ने घर के अन्य सदस्यों को बेहोश करने के लिए रचना रची. सेवई में गोलियों को मिला कर सभी को खिला दिया गया. इसके बाद आसानी से घटना को अंजाम दिया गया. एसपी अनसूइया रण सिंह साहू ने बताया कि लड़की के द्वारा ही घर में रखे गहने जेवरात और मोबाइल, लैपटॉप एक बैग में रख कर दिया गया था. घर में दस्तक देने से पूर्व अपनी मां के मोबाइल नं. 8651984176 से राहुल के मोबाइल नं0 8757167087 पर कॉल कर उसे बुलाया गया था और सामान को ले जाते वक्त राहुल ने अपना मोबाइल शिप्रा को थमा दिया और उसकी मां का मोबाइल खुद के साथ लेकर चला गया. घटना के बाद भी जब सभी सदस्यों का इलाज अस्पताल में चल रहा था, तो उस दरम्यान भी शिप्रा लगातार राहुल से बात करती रही.
पुलिस के मुताबिक राहुल और शिप्रा में अफेयर है. इसी वजह से शिप्रा अपने प्रेमी को घर की सारी संपत्ति उसके कथनानुसार दिया करती थी. पूर्व के दिनों में भी एक बार करीब डेढ़ लाख रुपये इसके द्वारा राहुल को दिये गये थे. घटना का खुलासा बड़े ही नाटकीय अंदाज में हुआ. घर से गायब हुआ सैमसंग गैलेक्सी का मोबाइल और लैपटॉप आज से करीब एक सप्ताह पूर्व ही पुलिस ने जब्त कर लिया था. दरअसल ये मोबाइल सेलारपुर के झूलन द्वारा स्टेशन के समीप एक दुकानदार को बनाने के लिए दिया गया था. दुकानदार ने उक्त मोबाइल में सिम डाल कर कूपन रिचार्ज किया.
इससे मोबाइल का लोकेशन ट्रेस हो गया और पुलिस को सफलता हाथ लग गयी. दुकानदार गोलू उर्फ आकाश पकड़ा गया. फिर झूलन पुलिस के हत्थे चढ़ा. झूलन ने पुलिस को बताया कि उक्त लैपटॉप और मोबाइल वो अपने साला तेज बिगहा निवासी राहुल के घर से लाया है. उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद झूलन का साला राहुल भी गांधी मैदान से पकड़ा गया. पुलिस ने चोरी गयी मोबाइल, लैपटॉप और गहने बरामद कर लिये हैं. वहीं, एसपी ने घटना में शामिल सभी पांच लोगों को जेल भेज दिया. इसमें वादी की बेटी शिप्रा भी शामिल है. घटना का मास्टरमाइंड सरसी गांव निवासी राहुल घर का दामाद था और वादी मनोरंजन शर्मा का साढू भी. फिलहाल मनोरंजन शर्मा अपने परिजनों के साथ ससुराल जय किशुन बिगहा में ही रहा करते थे.