जहानाबाद (सदर) : जहानाबाद-एकंगर मुख्य पथ पर नगर थाना क्षेत्र के चमड़ा गोदाम के समीप सड़क किनारे खड़े तीन छात्रों को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक छात्र का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे चिकित्सकों ने विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया, जबकि दो छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के निजामुद्दीनपुर में संचालित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की छात्र ज्योति कुमारी, दीपा कुमारी, तथा एक छात्र रितेश कुमार छूटी होने के बाद घर जाने के लिए चमड़ा गोदाम के समीप सड़क किनारे खड़े थे कि काको मोड़ की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ने तीनों छात्रों को रौंद दिया, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय के निर्देशक निर्मल कुमार, सचिव अजय कुमार सिंह एवं प्राचार्य रंजन कुमारी घटना स्थल पर पहुंची तथा आनन-फानन में घायल तीनों छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
जख्मी ज्योति कुमारी को प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में कराने के बाद चिकित्सकों ने विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि दीपा कुमारी एवं रितेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक ने गाड़ी छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.