19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू होने लगा परेड का रिहर्सल

जहानाबाद नगर : जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है. गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित होने वाला मुख्य समारोह के दौरान परेड में भाग लेने वाले जवानों तथा एनसीसी कैडेटों द्वारा भी परेड का रिहर्सल शुरू कर दिया गया है. अहले सुबह गांधी मैदान में जवान परेड करते देखे जा रहे […]

जहानाबाद नगर : जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है. गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित होने वाला मुख्य समारोह के दौरान परेड में भाग लेने वाले जवानों तथा एनसीसी कैडेटों द्वारा भी परेड का रिहर्सल शुरू कर दिया गया है. अहले सुबह गांधी मैदान में जवान परेड करते देखे जा रहे हैं. परेड में जिला बल के अलावे सैफ, गृह रक्षक, एनसीसी आदि भी शामिल हैं.

परेड के दौरान सावधान, विश्राम की आवाज के साथ जवानों की बूटों की खटखट की आवाज भी गूंज रही थी. परेड में शामिल जवान कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि अभी कुछ कमियां दिख रही थीं जिसे दूर करने में जवान जुटे हुए हैं. वहीं जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.
गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी कड़ी मेहनत करते हुए इसकी तैयारी में जुटे हैं, जबकि गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या के लिए मंगलवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय परिसर में एसडीओ निवेदिता कुमारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम का चयन किया गया.
चयन समिति में एसडीओ के अलावे वरीय उपसमाहर्ता प्रशिक्षु निकिता, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, संगीत शिक्षक विश्वजीत महाराज, सुनैना कुमारी शामिल थे. कार्यक्रम चयन के समन्वय कर रहे जिला कला सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि 17 स्कूल एवं डांस क्लब के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया है. इनके द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी.
जिन स्कूलों ने कार्यक्रम में भाग लिया, उनमें बाल विद्या मंदिर, मुरलीधर इंटर विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सोलो डांस कल्ब, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल कसवां, द विंग्स फाउंडेशन अकाडमी, एमजे डांस स्टूडियो, शांति कुंज पब्लिक स्कूल, एनबी. किड्स विद्यालय, गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय, राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय, मानस इंटरनेशनल तथा बचपन-ए-प्ले विद्यालय के अलावे एकल प्रस्तुति में राहुल दीवाना तथा प्रिया केसरी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें