जहानाबाद नगर : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मखदुमपुर में आयोजित सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का 22वां मुकाबला श्रीराम क्रिकेट क्लब बनाम नारायण मेमोरियल टीम के बीच खेला गया. टॉस नारायण टीम के कप्तान रवि प्रकाश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
Advertisement
श्रीराम क्लब ने नारायण मेमोरियल को हराया
जहानाबाद नगर : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मखदुमपुर में आयोजित सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का 22वां मुकाबला श्रीराम क्रिकेट क्लब बनाम नारायण मेमोरियल टीम के बीच खेला गया. टॉस नारायण टीम के कप्तान रवि प्रकाश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. सुबह पिच में नमी के कारण गेंदबाज को इसका […]
सुबह पिच में नमी के कारण गेंदबाज को इसका फायदा मिला और नारायण मेमोरियल की पूरी टीम 31.4 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलऑउट हो गयी, जिसमें टीम की ओर से प्रवीण आनंद ने 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
जबकि गौरव ने 14 और कप्तान रवि प्रकाश ने 13 रनों का योगदान दिया. श्रीराम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए टीम के कप्तान लेग स्पिनर विष्णु शंकर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये. वहीं अमित शर्मा ने दो, प्रिंस और रौशन ने एक-एक विकेट लिए.
निर्धारित 40 ओवरों में मिले 122 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीराम टीम की शुरुआत काफी बेहतरीन रही और उसने मात्र 15.2 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत में टीम की ओर से राजीव ने शानदार 57 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के जीत में अहम भूमिका निभायी. वहीं गौतम भागवत ने 21 जबकि अमित शर्मा ने भी नाबाद 17 रन बनाये.
इस तरह से श्रीराम की टीम ने नारायण की टीम को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. गेंदबाजी में नारायण टीम की ओर से एक मात्र सफलता गौरव को मिला. श्रीराम टीम का चार मैचों में लगातार तीन हार के बाद चौथे मैच में जीत नसीब हुआ.
अब लीग में उसका अंतिम मुकाबला 22 जनवरी को अमन क्रिकेट क्लब से होगा. मैच में शानदार 57 रनों की नाबाद पारी के लिए विजेता टीम के राजीव को अम्पायर शशि सिंह ने मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया. उक्त आशय की जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ रोहित राज ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement