Advertisement
मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के द्वितीय चक्र का हुआ शुभारंभ
जहानाबाद नगर : जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के द्वितीय चक्र का शुभारंभ हुआ. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा द्वारा सदर अस्पताल स्थित प्रतिरक्षण केंद्र में रिबन काट अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य की शत- प्रतिशत प्राप्ति के लिए चार चरणों में बच्चों […]
जहानाबाद नगर : जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के द्वितीय चक्र का शुभारंभ हुआ. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा द्वारा सदर अस्पताल स्थित प्रतिरक्षण केंद्र में रिबन काट अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य की शत- प्रतिशत प्राप्ति के लिए चार चरणों में बच्चों में होनेवाली 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
प्रथम चरण के तहत दो दिसंबर से अभियान शुरू किया गया था, जिसका सफलतापूर्वक संचालन किया जा चुका है. द्वितीय चक्र की शुरुआत सोमवार को हो गयी है.
इस चक्र के तहत 631 बच्चों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जबकि 86 गर्भवती माताओं का भी टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए पूरे जिले में अभियान शुरू किया गया है. प्रथम चक्र की सफलता को देखते हुए यह आशा है कि द्वितीय चक्र में भी शत- प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा.
सीएस ने बताया कि अभियान रविवार टीकाकरण दिवस एवं राजकीय अवकाश को छोड़कर सात कार्य दिवसों में चलाया जाना है. इस अवसर पर प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ बीके झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय कृष्ण सिन्हा, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ कुणाल कुबालेकर, एससी यूनिसेफ रुद्र शर्मा, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.
जीएनएम स्कूल की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली : मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की शत- प्रतिशत सफलता को लेकर जीएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा एक जागरूक रैली निकाली गयी. सदर अस्पताल परिसर से निकलकर जागरूकता रैली अस्पताल मोड़ होते हुए वापस अस्पताल में पहुंच रैली का समापन हुआ.
रैली को हरी झंडी दिखाते हुए सीएस ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाये जायेंगे. जागरूकता रैली में शामिल छात्राओं द्वारा टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement