जहानाबाद नगर : ठंड के कहर से जिलावासी बेहाल हैं. पूरा जिला भीषण शीतलहर की चपेट में है जिसके कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. वहीं तेज हवा के चलने से कनकनी और बढ़ गयी है. ठंड से फिलहाल निजात मिलने की भी संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट हो सकती है.
Advertisement
शीतलहर की चपेट में शहर, शाम ढलते ही घरों में दुबक रहे लोग, सड़कों पर पसर रहा सन्नाटा
जहानाबाद नगर : ठंड के कहर से जिलावासी बेहाल हैं. पूरा जिला भीषण शीतलहर की चपेट में है जिसके कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. वहीं तेज हवा के चलने से कनकनी और बढ़ गयी है. ठंड से फिलहाल निजात मिलने की भी संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की […]
आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहा. पिश्चिमी विक्षोभ पूर्ण सक्रियता और पछुआ हवा समेत जम्मू कश्मीर क्षेत्र में हो रही बर्फबारी से जिले में कोल्ड डे जारी है. रात और सुबह में ज्यादा ठंड रहती है जो लोगों को परेशान कर रखा है.
सबसे अधिक परेशानी तो स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रहा है जिन्हें सुबह-सुबह घरों से निकल स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं मजदूरों को भी काम की तलाश में इस शीतलहरी में भी घरों से बाहर निकल सड़कों पर इंतजार करना पड़ रहा है ताकि उन्हें काम मिले और भोजन का इंतजाम हो जाये.
ब्लोअर व हीटर की गर्मी से लोगों को मिल रही राहत : जिले में शीतलहरी का दंश झेल रहे लोग ब्लोअर व हीटर की गर्मी से अपने को राहत पहुंचा रहे हैं. संपन्न लोग जहां इसका उपयोग कर रहे हैं, वहीं गरीब पुआल व पत्ता जलाकर ठंड से बचाव का प्रयास करने में जुटे हैं. जबकि फुटपाथों पर रात बिताने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर जलायी जा रही अलाव का ही सहारा मिल रहा है.
वह भी कभी जल रहा है, तो कभी इस शीतलहरी में किकुरते हुए ही रात बिताने को मजबूर होना पड़ रहा है. जिले में शीतलहरी के प्रकोप बढ़ने से ब्लोअर तथा हीटर का डिमांड बढ़ गया है. कई दुकानों में तो स्टॉक खत्म हो गया है. वहीं छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भी ब्लोअर व हीटर बेचे जा रहे हैं वहां भी खरीददार पहुंच रहे हैं. वहीं शीतलहरी के कारण शाम ढलते ही लोग घरों में दुबकने को विवश हो रहे हैं.
दिन में धूप निकलने के बाद भी उसमें गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है. इसका मुख्य कारण तेज हवा बताया जा रहा है. वहीं शाम होते ही तेज हवाएं हाड़ कंपकपाने लग रही है जिससे लोग अपने घरों में बंद होने को विवश हो जा रहे हैं. शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. वहीं सुबह भी देर तक सड़कों पर लोग नजर नहीं आ रहे हैं.
वर्ग 1-5 तक 31 जनवरी तक पठन-पाठन हुई स्थगित : अत्यधिक ठंड का प्रकोप बढ़ जाने के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए डीएम के आदेश पर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के नर्सरी से वर्ग 5 तक के कक्षाओं का पठन-पाठन 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है.
इस संबंध में डीइओ विद्यासागर सिंह ने बताया कि वर्ग 6-12 तक के कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक संचालित किया जायेगा. शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर गैर शैक्षणिक कार्य का संपादन करेंगे. इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक को निर्देश दिया गया है कि इसका दृढ़ता से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें.
ठंड के कारण घरों में दुबके लोग
अरवल. कड़ाके की ठंड के बीच ठंड ने लोगों को कंपकंपा कर रख दिया है. ठंड के कारण गलन इतनी बढ़ गयी है कि लोगों का एकमात्र सहारा गर्म कपड़े व आग बना हुआ है. ठंड के चलते शुक्रवार की शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबक गये, जहां अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने का प्रयास किया.
सड़क पर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. सुबह तक मौसम में गलन रहने के बाद शाम को चल रही ठंड हवा के कारण लोगों की मुश्किलें और बढती जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से मौसम के परिवर्तन के कारण लोगों के काम पर भी प्रभाव पड़ा है. पछुवा हवा से लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया.
साल के आखिरी हफ्ते में ठंड का मौसम भयावह हो गया है. बर्फीली हवाओं ने आम आदमी को बेहाल कर दिया हैै. सारा दिन सर्द हवाएं चलने से मौसम के तीखे तेवर लोगों के बर्दाश्त के बाहर हो रहे हैं. नगर पर्षद ने अलावा का व्यवस्था किया यहां सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
दो जनवरी तक बंद किये गये स्कूल : प्रभारी जिला पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा अधिक ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय दो जनवरी 2020तक के लिए विद्यालय बंद करने का किया आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement