काको : बालू विवाद को लेकर दो गुटों के बीच उपजे विवाद में एक गुट के सरगना ने कैरवा गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ पप्पू (35 वर्ष) को सोमवार की अहले सुबह गोली मार कर घायल कर दिया. जहानाबाद-घोसी सड़क मार्ग पर हाटी मोड़ के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
Advertisement
वर्चस्व की लड़ाई में मारी गोली घायल युवक पीएमसीएच रेफर
काको : बालू विवाद को लेकर दो गुटों के बीच उपजे विवाद में एक गुट के सरगना ने कैरवा गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ पप्पू (35 वर्ष) को सोमवार की अहले सुबह गोली मार कर घायल कर दिया. जहानाबाद-घोसी सड़क मार्ग पर हाटी मोड़ के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया […]
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पौ फटते ही गोलियों की गूंज से इलाके में सनसनी फैल गयी. कोहरे के कारण लोग घटना को पूरी तरह देख नहीं पाये, लेकिन गोलियों की तड़तड़ाहट जरूर सुनाई पड़ी. बताया जाता है कि घोसी थाना क्षेत्र के कैरवा गांव निवासी पूर्व मुखिया का भाई राजेश उर्फ पप्पू शर्मा बाइक पर सवार होकर घर से जहानाबाद आ रहा था.
इसी दौरान पहले से घात लगाये लोदीपुर गांव निवासी मृत्युंजय शर्मा ने बाइक से ओवरटेक कर पप्पू के पैर में एक गोली दाग दी. गोली लगते ही युवक घायल हो गया. वहीं गोली बाइक चला रहे युवक की कमर को छूते हुए बाहर निकल गयी. घटना के बाद भगदड़ और भीड़ की स्थिति को भांप कर पेशेवर अपराधी मृत्युंजय जो बीसीएफ का भगोड़ा जवान भी बताया जाता है वो बाइक से हाटी गांव की तरफ भाग निकला.
घायल युवक को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने कहा कि घायल युवक खतरे से बाहर है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही काको थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया. साथ ही अपराधी के बारे में भी छानबीन कर उसकी धर-पकड़ में जुट गयी है.
पेशेवर अपराधी है मृत्युंजय शर्मा
इधर, काको थाना पुलिस के द्वारा घायल युवक का फर्द बयान लिया गया है जिसमें घायल युवक ने बताया है कि गोली मारने वाला शख्स मृत्युंजय शर्मा पेशेवर अपराधी है. अवैध रूप से बालू उठाव करने को लेकर गांव के लोगों ने उसे कई दफा मना भी किया था. इसी बात को लेकर वो खुन्नस पाल रखा था. हमलोगों ने करीब 20 दिनों पूर्व घोसी थाने में जान-माल की सुरक्षा को लेकर एक सनहा भी दर्ज करा रखा है.
विगत कुछ दिनों पूर्व हुलासगंज थाने की पुलिस के द्वारा मृत्युंजय जेल भी भेजा गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आते ही उसने घटना को अंजाम देकर अपनी मंशा जाहिर कर की. इस घटना से इलाके में खौफ कायम है. बालू को लेकर उपजे वर्चस्व की लड़ाई का अंजाम यहां तक पहुंचेगा, शायद इस बात से लोग अंजान थे. हालांकि पहले भी बालू घाट पर इन अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.
पेशेवर अपराधी सह बीएसएफ के भगोड़े जवान मृत्युंजय पर लगा गोली मारने का आरोप
हाटी मोड़ के समीप सोमवार की अहले सुबह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement